भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रूड़की से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कर चुके भोपाल के युवा इंजीनियर संजीव शर्मा ने करीब 8 साल की मेहनत के बाद बिना ड्राइवर की कार बनाने में सफलता हासिल की है और करीब 50 हजार किमी तक बिना ड्राइवर के जीप चलाकर ट्रायल रन भी किया है. यह जीप रोबोटिक तकनीक से चलती है.
Engineer Sanjeev Sharma, who has studied from IIT in Bhopal, the capital of Madhya Pradesh, has created a vehicle that runs without a driver. These days, the trial of this driverless car is going on in Bhopal.