गूगल ने अपने AI बेस्ड चैटबॉट का ऐलान कर दिया है. Google Bard वैसे तो इस साल फरवरी में ही लॉन्च कर दिया गया था, लेकिन वो अब तक सिर्फ अमेरिका और ब्रिटेन में ही उपलब्ध है. हालांकि अब इसे भारत समेत 180 देशों में उपलब्ध करा दिया गया है. इसके साथ ही कंपनी ChatGPT को टक्कर दे पाएगी.
Google Bard, an AI chatbot, has been introduced in India. With Bard, Google will be able to compete with ChatGPT.