अहमदाबाद में बढ़ती पार्किंग की समस्या को सुलझाने के लिए पहली बार स्मार्ट पार्किंग प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है. पहले 4 मिनट के लिए कोई पार्किंग शुल्क नहीं ली जाएगी. उसके बाद एरिया के तय रेट के मुताबिक़ पार्किंग शुल्क चुकाना होगा. अहमदाबाद में पायलट प्रोजेक्ट के तहत पांच कारें पार्क हो सकें ऐसी व्यवस्था शुरू की गई. प्रोजेक्ट सफल हुआ तो अहमदाबाद में 40 स्थानों पर 10 कारों की क्षमता वाली स्मार्ट पार्किंग डिवाइस लगाई जाएंगी.
To solve the growing problem of parking in Ahmedabad city, the Municipal Corporation has started the country's first smart parking pilot project near Gotila Garden on Sindhu Bhawan Road. A system has been provided under which five cars can be parked.