किसी दिन आपके पास व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल आए, कॉल में कोई जाना पहचाना चेहरा नज़र आए. थोड़ी देर तक बातचीत के बाद जब आप निश्चिंत हो जाएं. तब आपसे मदद के नाम पर पैसे मांगे जाएं. लेकिन पैसे देने से पहले आपको ये बात याद रखनी होगी कि आप स्कैम के शिकार हो सकते हैं. क्योंकि फ़ोन पर नजर आ रहा चेहरा हो सकता है कि फ़र्ज़ी हो. AI तकनीक के जरिये ऐसे फ़र्ज़ी ऑडियो वीडियो बनाना आसान हो गया है जो असली लगते हैं. केरल में इसके ज़रिये ही एक शख़्स को 40 हज़ार रुपये का चूना लगाया गया है.
AI technology has made it easy to create fake audio videos that look real. In Kerala, a person has been duped of Rs 40,000 through this.