आज की खबर साइबर फ्रॉड(Cyber Fraud) से जुड़ी हुई है. आजकल सेल्फी(Selfie) लेना एक फैशन बन गया है. हर कोई अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया(Social Media) पर शेयर करना चाहता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी यही आदत आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकती है. क्योंकि बैंकों से लेकर फिनटेक कंपनियां तक वेरिफिकेशन कराने के लिए इसे एक आसान तरीका मानती हैं. जबकि इसका इस्तेमाल बढ़ने से साइबर फ्रॉड का खतरा भी बढ़ गया है. साइबर क्रिमिनल(Cyber Criminal) अब सेल्फी का इस्तेमाल करके आपके बैंक अकाउंट को एक झटके में खाली कर सकते हैं.ऐसे में जरूरी है कि सेल्फी आइडेंटिफिकेशन के जरिए होने वाले फ्रॉड को लेकर खुद सतर्क हो जाएं.