वॉट्सऐप ने भारत में 76 लाख से ज्यादा यूजर्स के अकाउंट को बैन कर दिया है. ये कार्रवाई आईटी नियमों के उल्लंघन को लेकर फरवरी में की गई. वॉट्सऐप ने ये जानकारी हर महीने जारी होने वाली अपनी रिपोर्ट में दी है. इससे पहले कंपनी ने जनवरी में करीब 67 लाख यूजर्स के अकाउंट पर कार्रवाई की थी.डिजिटल गली में टेक्नोलॉजी से जुड़ी और खबरें देखिए.
WhatsApp has banned 76 lakh accounts in February due to violation of IT Rules 2021. Of those, 1,424,000 accounts have been banned forever.