व्हाट्सएप जल्द ही अपने यूजर्स की प्राइवेसी के लिए नया फीचर रोल आउट करने जा रही है. नए फीचर में कोई भी यूजर किसी भी प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकेगा. इस फीचर में यूजर्स को अपनी प्रोफाइल पिक्चर को ब्लॉक करने का भी ऑप्शन मिलेगा. फिलहाल वॉट्सऐप ने इस फीचर को एंड्रॉएड बीटा टेस्टर्स के लिए लॉन्च किया है. टेस्टिंग के बाद नए अपडेट में इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा.
WhatsApp is soon going to roll out a new feature for the privacy of its users. In the new feature, no user will be able to take a screenshot of any profile picture. Watch the Video to Know More.