ट्रैवल

Abu Dhabi: Sheikh Zayed Grand Mosque से लेकर Heritage Village तक... अबू धाबी की घूमने वाली बेस्ट जगहों के बारे में जानिए

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2024,
  • Updated 6:15 PM IST
1/5

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के सबसे बड़े शहर अबू धाबी (Abu Dhabi) में दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर (Hindu Temple) बनकर तैयार है. भारतीय टूरिस्ट भी अबू धाबी के इस भव्य मंदिर में जा सकते हैं और अपने आराध्य के दर्शन कर सकते हैं. मंदिर के अलावा इस शहर में घूमने के लिए कई शानदार जगहें हैं, जो पर्यटकों का मन मोह लेते हैं. 

अबू धाबी में शेख जायद ग्रैंड मस्जिद (Sheikh Zayed Grand Mosque) है, जो दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक है. इसकी वास्तुकला पर्यटकों को भी लुभाती है. यह मस्जिद सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक खुली रहती है. इस मस्जिद का निर्माण UAE के पहले राष्ट्रपति शेख जायद बिन सुल्तान अल नाहयान (Sheikh Zayed bin Sultan Al Nahyan) के सम्मान में कराया है.

2/5

अबू धाबी (Abu Dhabi) में घूमने के लिए एक हेरिटेज विलेज (Heritage Village) है. एक पुराने नखलिस्तान गांव का पुर्ननिर्माण करके हेरिटेज विलेज (Emirates Heritage Village) बनाया गया है. यह अमीरात की पारंपरिक जीवन शैली को संरक्षित किए हुए हैं. पर्यटक इस गांव में जाते हैं और पारंपरिक जीवन शैली को देखते हैं. यहां कारीगर मिट्टी के बर्तन और बुनाई जैसे पुराने शिल्प का प्रदर्शन करते हैं. इस हेरिटेज विलेज में जाने का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है. यह सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक खुला रहता है.

3/5

अबू धाबी (Abu Dhabi) शहर से 150 किलोमीटर दूर लिवा ओएसिस (Liwa Oasis) की रेगिस्तान यात्रा जरूर करनी चाहिए. ये बस्ती बेहद खूबसूरत है. इस गांव के बाहरी इलाके में रेत के टीले हैं. यहां टिब्बा बग्गी की सवारी, रेत सर्फिंग, ऊंट ट्रैकिंग का लुत्फ उठा सकते हैं.

4/5

अबू धाबी का फरारी वर्ल्ड (Ferrari World Abu Dhabi) दुनिया के सबसे रोमांचक ब्रांडेड थीम पार्कों में से एक है. यह इस शहर में घूमने के लिए सबसे फेमस जगह है.

5/5

Louvre Abu Dhabi: अबू धाबी में एक सांस्कृतिक स्थान के तौर पर Loure फेमस है. यह सादियात द्वीप सांस्कृतिक जिले में है. इस संग्रहालय में एक मंत्रमुग्ध कर देने वाली गुंबद संरचना है. इसमें की प्राचीन चीजें रखी हुई हैं.