ट्रैवल

Meghalaya Travel Itinerary: Shillong ही नहीं 3 दिन में मेघालय की इन जगहों को कर सकते हैं एक्सप्लोर, इस तरह से घूमेंगे तो जेब नहीं होगी ढीली, जानिए पूरा प्लान

ऋषभ देव
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2024,
  • Updated 9:00 PM IST
1/11

Meghalaya Travel Places: साफ हवा, नीला आसमान, ठंडी हवा और चारों तरफ हरियाली ही हरियाली. कुछ ऐसी है मेघालय (Meghalaya) की खूबसूरती. मेघालय भारत के सबसे सुंदर राज्यों में से एक है. बड़ी संख्या में सैलानी इस जगह को घूमने (Meghalaya Travel Places) के लिए जाते हैं. मेघालय में घूमने के लिए बहुत कुछ है. आप घूमते-घूमते थक जाएंगे लेकिन मेघालय में घूमने की जगहें कम नहीं होंगी.

2/11

बहुत सारे लोग सोचते हैं कि मेघालय को घूमने के लिए काफी दिन चाहिए. जरूरी नहीं है कि मेघालय के लिए लंबी छुट्टी ली जाए. कुछ दिनों में भी मेघालय की जरूरी और बेहद फेमस जगहों को एक्सप्लोर किया जा सकता है. मेघालय को 3 दिन (Meghalaya 3 Day Itinerary) में भी घूमा जा सकता है. मेघालय में 3 दिन में कहां-कहां जाएं? इसकी पूरी जानकारी हम आपको दे देते हैं.

3/11

गुवाहटी पहुंचें?
मेघालय पहुंचने का रास्ता गुवाहटी (Guwahati to Shillong) से होकर गुजरता है. गुवाहटी असम की राजधानी है. गुवाहटी से शिलॉन्ग लगभग 100 किमी. दूर है. कुछ ही घंटे में गुवाहटी से शिलॉन्ग पहुंच जाएंगे.

गुवाहटी पहुंचने के दो रास्ते हैं. ट्रेन से गुवाहटी पहुंचिए फिर शिलॉन्ग के लिए निकल पड़िए. इसी तरह फ्लाइट से भी गुवाहटी आना होगा. अगर आपके पास समय कम है फ्लाइट से आना सही रहेगा. इसके बाद बस या टैक्सी से शिलॉन्ग पहुंच जाइए.

4/11

पहले दिन शिलॉन्ग
शिलॉन्ग पहुंचने के बाद होटल या हॉस्टल में चेक इन कीजिए. पहले दिन शिलॉन्ग और आसपास की जगहें घूम डालिए.

1. शिलॉन्ग पीक: ये जगह शिलॉन्ग की सबसे ऊंची जगह है. यहां से शिलॉन्ग  का बेहद सुन्दर नजारा दिखाई देता है. यहां से भारत ही नहीं बांग्लादेश भी दिखाई देता है.

2. ऐलीफेंट फॉल्स: मेघालय अपने सुंदर झरनों के लिए फेमस है. ऐलीफेंट फॉल्स शिलान्ग की सबसे अच्छी जगहों में से एक है. झरने का साफ पानी देखकर दिल खुश हो जाएगा.

3. पुलिस बाजार: शिलॉन्ग में लोकल फूड का स्वाद लेना है तो पुलिस बाजार जाएं. इसके अलावा शॉपिंग के लिए भी ये अच्छी जगह है.

4. डॉन बोस्को म्यूजिम: शिलॉन्ग में डॉन बॉस्को म्यूजियम जरूर जाएं. ये संग्रहालय मेघालय के बारे में अच्छी खासी जानकारी देगा. इसके अलावा शिलॉन्ग में बोटेनिकल गार्डन और लैटलम कैन्यन भी देख सकते हैं.

5/11

दूसरा दिन चेरापूंजी के नाम
अगले दिन सुबह-सुबह नाश्ता करने के बाद चेरापूंजी (Cherrapunji Travel Places) के लिए निकल पड़िए. स्थानीय भाषा में चेरापूंजी को सोहरा (Sohra Meghalaya) भी कहा जाता है. शिलॉन्ग से चेरापूंजी (Shillong to Cherrapunji) लगभग 50 किमी. है. शिलॉन्ग से चेरापूंजी के रास्ते में कई जगहें हैं. उन जगहों पर जरूर जाएं.

6/11

मेघालय की सुंदरता
1. मॉकडोक वैली प्वाइंट: ये जगह शिलॉन्ग (Shillong Travel) से लगभग 30 किमी. दूर है. यहां से मेघालय का सुंदर नजारा देखने को मिलेगा. यहां आप जिप लाइन भी कर सकते हैं.

2. गार्डन ऑफ केव्स: इस जगह पर कई गुफा हैं. जिनसे मौसमी झरने गिरते हैं. मानसून के बाद ये जगहें देखने लायक होती हैं.

3. नोहकलिकाई वाटरफॉल: रास्ते में भारत का सबसे ऊंचा झरना नोहकलिकाई वाटरफॉल भी देखने को मिलेगा. ये झरना खासी हिल्स पर स्थित है. लगभग 340 मीटर की ऊंचाई से गिरता है.

4. अन्य जगहें: शिलॉन्ग से चेरांपूजी के रास्ते में कई जादुई झरने मिलते हैं. इनमें डैन थलेन फॉल्स और वेई सॉडॉन्ग झरना है. इनमें से कुछ झरने तक पहुंचने के लिए हल्की-फुल्की ट्रेकिंग करनी पड़ती है.

7/11

कहां रूकें?
इन जगहों को घूमते हुए शिलॉन्ग से चेरापूंजी पहुंचने में शाम हो ही जाएगी. रात चेरापूंजी में ही बिताएं. चेरापूंजी में कई सारे होटल हैं जिनमें ठहरने के लिए जगह मिल जाएगी. कई रेस्टोरेंट भी हैं जहां खाना खा सकते हैं.

8/11

एशिया का सबसे साफ गांव
अगले दिन सुबह-सुबह चेरापूंजी में नाश्ता करने के बाद आगे की यात्रा के लिए निकल पड़िए. सबसे पहला पड़ाव मावलिननॉन्ग (Mawlynnong) होगा. मावलिननॉन्ग एशिया का सबसे साफ (Mawlynnong Travel) गांव है. चेरापूंजी से मावलिननॉन्ग (Cherrapunji to Mawlynnong) लगभग 80 किमी. दूर है. कुछ ही घंटे में इस गांव में पहुंच जाएंगे.
 
मावलिननॉन्ग को भगवान का बगीचा कहा जाता है. इतना साफ गांव शायद ही आपने कभी देखा होगा. इस गांव इस प्लास्टिक पर बैन है जिसे रिसाइकिल नहीं किया जा सकता है. इस गांव में कुछ घंटे बिताइए और आगे निकल पड़िए.

9/11

लिविंग रूट ब्रिज
मावलिननॉन्ग में घूमते हुए लिविंग रूट ब्रिज (Mawlynnong Living Root Bridge) भी जा सकते हैं. मेघालय में कई जगह पर लिविंग रूट ब्रिज (Meghalaya Living Root Bridge) हैं लेकिन मावलिननॉन्ग का लिविंग रूट सबसे पुराना माना जाता है. नोह्वेट लिविंग रूट ब्रिज (Nohwet Living Root Bridge) गांव से कुछ ही दूर है. इसी गांव में आप लंच भी कर सकते हैं.

10/11

सबसे साफ नदी
मावलिननॉन्ग से लगभग 35 किमी. दूर (Mawlynnong to Dawki) डॉवकी है. डॉवकी भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर है. डावकी में उमंगोट नदी (Umngot River Dawki) है. इस नदी को भारत की सबसे साफ नदियों में से एक माना जाता है. उमंगोट नदी शीशे की तरह साफ है.

नदी के इस तरफ इंडिया है और दूसरी तरफ बांग्लादेश है. उमंगोट नदी में आप बोटिंग कर सकते हैं. इसके अलावा यहां फिशिंग भी कर सकते हैं. अगर आपका डॉवकी में रूकने का मन होता है तो वहां ठहरने के कई विकल्प हैं. 

इसके अलावा डॉवकी से शिलॉन्ग (Dawki to Shillong) लगभग 75 किमी. है. कुछ ही घंटों में डॉवकी पहुंच सकते हैं. इस तरह आप तीन दिन में शिलॉन्ग ही नहीं मेघालय की कुछ जरूरी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

11/11

कब जाएं?
गर्मियों में मेघालय (Best Time to Visit Meghalaya) में थोड़ा गर्म रहता है. उस मौसम में मेघालय घूमना सही से नहीं हो पाएगा. अगर आपको सुंदर वाटरफॉल देखने हैं तो मानसून के बाद मेघालय जाना बढ़िया रहेगा. अक्तूबर से नवंबर का समय (Best Time to Visit Shillong) मेघालय घूमने के लिए सबसे बढ़िया है.