द्वारका, गुजरात
कृष्ण जन्माष्टमी पर आप गुजरात के द्वारका की ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं. भगवान कृष्ण के वृन्दावन-मथुरा छोड़ने के बाद द्वारका में ही अपना राज बसाया था. यहां पर उनको द्वारकाधीश के नाम से जाना जाता है. जन्माष्टमी के उत्सव के दौरान, द्वारका की हर एक गली की छटा निराली होती है. यहां द्वारकाधीश मंदिर की सजावट देखने लायक होती है. श्रावण के महीने में, द्वारका के अबोटी ब्राह्मण दैनिक जन्माष्टमी पूजा करते हैं जिसे नित्य कर्म कहा जाता है. मंदिर में सुबह मंगला आरती होती है, भजन गाए जाते हैं और गरबा और रास नृत्य का आयोजन किया जाता है. (Photo: Wikipedia)
पुरी, ओडिशा
अगर आप कृष्ण जन्माष्टमी के भव्य उत्सव को देखना चाहते हैं, तो आप पुरी की ट्रिप प्लान कर सकते हैं. ओडिशा में यह त्यौहार प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर में मनाया जाता है जो पुरी में है. यहां विशेष अनुष्ठानों में भाग लेने और खूबसूरती से सजाए गए मंदिर और कृष्ण जी को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो जाती है. भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की मूर्तियों को स्नान कराया जाता है और युवा कृष्ण की तरह तैयार किया जाता है. पूजा के बाद, श्रीकृष्ण के जीवन पर एक बड़ा ओडिसी नृत्य शो होता है. (Photo: Wikipedia)
मुंबई, महाराष्ट्र
मुंबई का जन्माष्टमी उत्सव मथुरा और वृन्दावन के उत्सवों से बहुत अनोखा और अलग है. मुंबई में इस त्योहार के दौरान लोग उत्साह के साथ दही हांडी मनाते हैं. दादर, गिरगांव और घाटकोपर मुंबई के टॉप हॉटस्पॉट हैं जहां त्योहार बहुत धुमधाम से मनाया जाता है. यहां जगह- जगह दही हांड़ी आयोजित होती है और लोग मानव पिरामिड बनाकर इसे तोड़ने की कोशिश करते हैं. इन लोगों को गोविंदा के नाम से जाना जाता है. जो टीम दही हांड़ी तोड़ने में सफल होती है उन्हें पुरस्कार दिया जाता है. (Photo: PTI)
नाथद्वारा, राजस्थान
नाथद्वारा में प्रसिद्ध श्रीनाथजी मंदिर जन्माष्टमी का मुख्य आकर्षण है. इस मंदिर में भगवान कृष्ण की एक ऊंची-काली मूर्ति है. लोगों का मानना है कि यह मूर्ति अपने आप प्रकट हुई थी. कृष्ण जन्माष्टमी पर पूरा नाथद्वारा शहर जीवंत हो उठता है. भक्त मंदिर को ताजे फूलों, रोशनी और रंगीन रंगोली डिजाइनों से सजाते हैं. इस उत्सव के दौरान सबसे दिलचस्प अनुभव श्रृंगार आरती अनुष्ठान है. भगवान कृष्ण की मूर्ति को पवित्र जल से स्नान कराया जाता है. उसके बाद पुजारी मूर्ति को बढ़िया रेशम से बने कपड़ों और आभूषणों से सजाते हुए आरती करते हैं. इस दिन, पूरे भारत से लोग नाथद्वारा आते हैं. (Photo: X.com)
उडुपी, कर्नाटक
उडुपी कर्नाटक का एक तटीय शहर है जहां कृष्ण जन्माष्टमी बड़े उत्साह के साथ मनाई जाती है. यह शहर अपने खूबसूरत कृष्ण मंदिरों के लिए जाना जाता है, खासकर कृष्णापुर में. यहां श्री कृष्ण मठ परिसर में उत्सव आयोजित किया जाता है. लोग सूर्योदय से पहले श्री कृष्णावतार समारोह के लिए इकट्ठा होते हैं. पूजा के बाद, एक बड़ा जुलूस निकलता है जहां भगवान कृष्ण की मूर्ति को सड़कों पर घुमाया जाता है और लोग खुशी से गाते और नाचते हैं. (Photo: Wikipedia)