राजस्थान (Rajasthan) का नाम आता है तो जेहन में खूबसूरत किले-महल और रेगिस्तान आता है. राजस्थान में ये सब तो है ही, इसके अलावा भी बहुत कुछ है. राजस्थान को राजाओं की धरती कहा जाता है. राजस्थान की हर जगह पर किले और महल हैं. यही वजह है कि भारत में बड़ी संख्या में टूरिस्ट (Rajasthan Travel) राजस्थान घूमने आते हैं.
इसके बावजूद बहुत सारे लोग राजस्थान को अच्छे-से घूम (Rajasthan Travel Places) नहीं पाते हैं. इसकी बड़ी वजह है जानकारी और प्लानिंग की कमी. कुछ दिनों में ही राजस्थान को अच्छे-से घूमा जा सकता है. राजस्थान को अच्छी तरह से कैसे (Rajasthan Travel Guide) घूमें? इसकी डिटेल जानकारी हम आपको दे देते हैं.
कैसे घूमें राजस्थान?
राजस्थान का हर शहर पब्लिक ट्रांसपोर्ट से (How To Travel Rajasthan) अच्छी तरह से कनेक्टेड है. पूरे राजस्थान को बस से घूमा जा सकता है. इसके अलावा राजस्थान के बड़े शहरों में ट्रेन भी एक बढ़िया साधन है. इसके अलावा अपनी खुद की गाड़ी से भी राजस्थान को एक्सप्लोर कर सकते हैं.
सबसे पहले जयपुर
राजस्थान को घूमने की शुरुआत जयपुर (Jaipur) से कर सकते हैं. जयपुर को पिंक सिटी भी कहा जाता है. जयपुर में आमेर फोर्ट समेत घूमने की कई जगहें हैं. जयपुर में होटल या हॉस्टल में सामान रखने के बाद घूमने के लिए निकल जाइए.
क्या घूमें?
हवा महल: हवा महल जयपुर (Jaipur Travel) की फेमस जगह है. इसे महाराजा सवाई सिंह ने बनवाया था. यह महल अपनी सुंदरता के लिए फेमस है. हवा महल में 953 झरोखे हैं. जहां से आप आस-पास के नजारों को देख सकते हैं.
1. सिटी पैलेस: हवा महल के पास में ही सिटी पैलेस है. सिटी पैलेस को देखे बिना जयपुर की यात्रा अधूरी है. सिटी पैलेस इतिहास और आर्किटेक्चर का एक अनोखा उदाहरण है.
2. नाहरगढ़ किला: ये किला शहर से थोड़ी दूर है. नाहरगढ़ किले से जयपुर और आमेर का बेहद शानदार नजारा दिखाई देता है. रात के समय यहां पर लाइट एंड साउंड शो भी होता है.
3. जयगढ़ किला: नाहरगढ़ किले के पास में ही जयगढ़ किला है. इस किले में राजाओं के हथियार देख सकते हैं. यहां दुनिया की सबसे बड़ी तोप भी रखी हुई है.
4. जल महल: जल महल को दूर से ही देखा जा सकता है. जल महल मनसागर झील के बीचों-बीच स्थित है. इस महल को महाराजा जय सिंह द्वितीय ने बनवाया था.
इन जगहों के अलावा भी जयपुर में कई सारी जगहें हैं जिनको देखा जा सकता है. आप अपने समय के हिसाब से इन जगहों पर जा सकते हैं.
पुष्कर
अगले दिन जयपुर से पुष्कर (Pushkar Travel) निकल जाइए. जयपुर से पुष्कर लगभग 140 किमी. दूर है. रास्ते में अजमेर भी पड़ेगा. अजमेर में दरगाह शरीफ को देखते हुए पुष्कर जा सकते हैं. जयपुर से पुष्कर का रास्ता एकदम शानदार है. होटल में सामान रखने के बाद पुष्कर की गलियों में घूमने निकल पड़िए.
क्या देखें?
राजस्थान में कम भीड़ वाली जगह पर जाना है तो पुष्कर एकदम बेस्ट जगह है. पुष्कर की पतली गलियों में टहलने का अलग मजा है.
1. ब्रह्मा मंदिर: पुष्कर दुनिया का इकलौती जगह है जहां ब्रह्मा मंदिर है. हिन्दुओं के लिए ये मंदिर कभी पवित्र माना जाता है.
2. पुष्कर लेक: पुष्कर लेक भी देखने लायक जगह है. पुष्कर शहर इस लेक के किनारे बसा हुआ है. इसके बारे में कई पौराणिक कथाएं भी हैं.
इसके अलावा पुष्कर में रेगिस्तान भी है जहां हर साल सर्दियों में मेला लगता है. उस समय पुष्कर की रौनक अलग ही होती है.
क्या खाएं?
पुष्कर अपने लोकल फूड के लिए भी फेमस है. पुष्कर का मालपुआ का स्वाद भूल नहीं पाएंगे. इसके अलावा दाल-बाटी चूरमा, घेवर और फला-फेल भी खा सकते हैं.
पधारो म्हारे देश
पुष्कर को घूमने के बाद उदयपुर (Udaipur Travel) के लिए निकल जाइए. पुष्कर से उदयपुर के लिए ट्रेन आराम से मिल जाएगी. उदयपुर पहुंचने के बाद इस शहर को घूमना शुरू कर दीजिए. उदयपुर में घूमने के लिए काफी कुछ है. उदयपुर शहर और उसके पास कई जगहें हैं जहां जाया जा सकता है.
क्या घूमें?
सिटी पैलेस: सिटी पैलेस से उदयपुर को एक्सप्लोर करने की शुरूआत कर सकते हैं. सिटी पैलेस काफी बड़ा है. इस पैलेस को मेवाड़ वंश ने बनवाया हुआ था. ये महल 400 साल से भी ज्यादा पुराना है.
1. जगदीश मंदिर: सिटी पैलेस के पास में ही जगदीश मंदिर है. ये मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है. ये प्राचीन मंदिर अपनी अद्भुत वास्तुकला के लिए जाना जाता है.
2. पिछोला झील: झीलों के शहर में सबसे बड़ी और एक बेहद सुन्दर झील है. इसको देखे बिना उदयपुर की यात्रा अधूरी है.
3.फ़तेह सागर झील: पिछोला लेक के अलावा उदयपुर में फतेह सागर लेक है. ये झील अरावली की पहाड़ियों से घिरी हुई है. इसमें बोटिंग भी कर सकते हैं.
4. बाहुबली हिल्स: बाहुबली हिल्स उदयपुर की एक छुपी हुई जगह है. यह जगह अपनी खूबसूरती से आपको मंत्रमुग्ध कर देगी. बाहुबली हिल्स उदयपुर शहर से केवल 12 किमी दूर है.
इकलौता हिल स्टेशन
उदयपुर से माउंट आबू (Mount Abu Travel) सिर्फ 163 किमी. है. कुछ ही घंटे की यात्रा के बाद माउंट आबू पहुंच जाएंगे. माउंट आबू राजस्थान का एकलौता हिल स्टेशन है. राजस्थान में अगर आपको पहाड़ और हरियाली देखने का मन है तो माउंट आबू चले आइए.
क्या देखें?
माउंट आबू वैसे तो हिल स्टेशन है लेकिन इस जगह पर मंदिर ही मंदिर हैं. गुरु शिखर माउंट आबू की सबसे ऊंची जगह है. यहां से माउंट आबू का सुंदर नजारा देखने को मिलता है. इसके अलावा माउंट आबू में नचना लेक, दिलवाड़ा जैन मंदिर औस सनसेट प्वाइंट जैसी जगहों को देख सकते हैं.
सोने का शहर
माउंट आबू को एक्सप्लोर करने के बाद शाम को माउंट आबू से जैसलमेर (Jaisalmer Travel) निकल जाइए. रात भर की यात्रा के बाद अगले दिन सुबह सोने के शहर में पहुंच जाएंगे. जैसलमेर को रेत का शहर भी कहा जाता है.
क्या घूमें?
जैसलमेर राजस्थान का सबसे सुंदर शहर है. यहां घूमने के लिए बहुत कुछ है. जैसलमेर की कुछ जगहों पर तो जरूर जाना चाहिए.
1. जैसलमेर किला: इस किले से जैसलमेर को घूमने की शरूआत कर सकते हैं. इसे सोनार किला भी कहा जाता है. ये किला जैसलमेर की शान है. इस किले के अंदर ही एक नगर बसा हुआ है. इससे सुंदर किला राजस्थान में कहीं और देखने को नहीं मिलेगा.
2. पटवों की हवेली: जैसलमेर में की सारी हवेलियां हैं. इसमें सबसे जरूरी और शानदार पटवों की हवेली है. ये जैसलमेर की सबसे पुरानी हवेली है. इसके अलावा पास में नाथमल की भी हवेली है.
3. गड़ीसर लेक: शाम के समय गड़ीसर लेकर जरूर जाएं. गड़ीसर लेकर शहर से केवल 1 किमी दूर है. पानी की कमी को दूर करने के लिए इस झील को जैसलमेर के राजाओं ने बनवाई गई थी. इस लेक में बोटिंग कर सकते हैं. शाम के समय यहां से सूर्यास्त का नजारा बेहद सुंदर दिखाई देता है.
रेत ही रेत
अगला दिन भी जैसलमेर के नाम ही रहेगा. जैसलमेर से लगभग 40 किमी. दूर सैम सैंड ड्यूंस है. कुल मिलाकर ये जगह रेगिस्तान है. रेत में कैपिंग कर सकते हैं. इस अनुभव को लिए बिना जैसलमेर की यात्रा अधूरी मानी जाती है. यहां पर डेजर्ट सफारी भी कर सकते हैं.
कुलधरा गांव
जैसलमेर से सैम सैंड ड्यून्स के रास्ते में कुलधरा गांव भी पड़ता है. कुलधरा भारत की सबसे डरावनी जगहों में से एक है. कहा जाता है कि इस गांव में पहले लोग रहते थे लेकिन किसी वजह से रातों रात गांव वाले इस जगह को छोड़कर भाग गए.
जोधपुर
जैसलमेर से जोधपुर (Jodhpur Travel) के लिए डायरेक्ट ट्रेन चलती है. जोधपुर राजस्थान के सबसे शानदार जगहों में से एक है. जोधपुर में किले, महल और झीलें हैं. राजस्थान की यात्रा में जोधपुर तो होना ही चाहिए.
क्या देखें?
1. मेहरानगढ़ किला: मेहरानगढ़ किला जोधपुर की सबसे शानदार जगह है. इस जगह से जोधपुर को एक्सप्लोर करने की शुरूआत की जा सकती है. मेहरानगढ़ किला राजस्थान के सबसे मजबूत किलों में से एक है।
2. उम्मेद भवन पैलेस: ये जगह पहले राजाओं का महल हुआ करता था. इसमें राजा परिवार के साथ रहते थे लेकिन अब ये जगह म्यूजियम में तब्दील कर दी गई है.
3. जसवंत थड़ा: ये जगह मेहरानगढ़ किले के पास में है. जसवंत थड़ा एक स्मारक है. सफेद संगमरमर से बने जसवंत थड़ा में जोधपुर के राजाओं की छत्रियां हैं.
4. क्लॉक टावर: इन जगहों के अलावा जोधपुर में एक ऐतिहासिक घंटाघर भी है जो शहर के बीचों बीच है. जोधपुर के पास में मंडोर भी है, उसे भी देखा जा सकता है.
कुछ इस तरह से राजस्थान को घूमा जा सकता है. इस तरह से घूमने पर राजस्थान की यात्रा एकदम शानदार हो जाएगी.
राजस्थान जाने का सही समय
गर्मियों में राजस्थान घूमने के लिए सही समय (Best Time To Visit Rajasthan) नहीं है. मानसून में राजस्थान की कुछ जगहों पर जा सकते हैं. राजस्थान को अच्छे-से एक्सप्लोर करने के लिए सर्दियों का समय सबसे बढ़िया माना जाता है.