ट्रैवल

Sawan Special Trip: महाराष्ट्र में बसे हैं महादेव के 5 ज्योतिर्लिंग, सावन में कर सकते हैं ट्रिप प्लान

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2024,
  • Updated 3:08 PM IST
1/5

1. भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग मंदिर
भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग पुणे से 100 किमी की दूरी पर स्थित है और इसे भारत के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक भी माना जाता है. यह मंदिर सह्याद्रि पहाड़ियों में लगभग 3,250 फीट की ऊंचाई पर स्थित है जो अपने सुंदर प्राकृतिक परिवेश के लिए जाना जाता है. यह स्थान भीमाशंकर वन्यजीव अभयारण्य सहित ट्रेकर्स के लिए एक पॉपुलर जगह है.

मंदिर का समय
भीमाशंकर मंदिर में सुबह साढ़े चार बजे से रात के साढ़े नौ बजे तक दर्शन कर सकते हैं.  

भीमाशंकर के पास घूमने की जगहें

  • भीमाशंकर वन्यजीव अभयारण्य
  • भीमाशंकर ट्रेक
  • हनुमान झील
  • अहुपे झरने

भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग तक कैसे पहुंचें?
भीमाशंकर बस स्टैंड से मंदिर 400 मीटर दूर है. रेलवे की बात करें तो भीमाशंकर के पास सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन पुणे रेलवे स्टेशन (111 किमी), और कर्जत रेलवे स्टेशन (168 किमी) है. आप फ्लाइट से आ रहे हैं तो निकटतम एयरपोर्ट पुणे है. 

2/5

2. त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर
त्र्यंबकेश्वर मंदिर जहां तीन भगवानों ब्रह्मा, विष्णु और महेश की छोटे लिंगों में पूजा की जाती है. यह लगभग 28 किमी की दूरी पर नासिक के पास त्रिंबक में ब्रह्मगिरि पहाड़ियों पर स्थित है. मंदिर के अलावा यह पवित्र नदी गोदावरी का उद्गम स्थल है. श्रावण माह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए आते हैं.

मंदिर का समय
मंदिर में सुबह साढ़े पांच बजे से रात के नौ बजे तक दर्शन कर सकते हैं.  

त्र्यंबकेश्वर के पास घूमने की जगहें

  • ब्रह्मगिरी
  • गंगाद्वार
  • गौतम झील
  • हरिहर किला
  • मुक्तिधाम मंदिर

त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग तक कैसे पहुंचें?
यहां रेल से आ सकते हैं. निकटतम रेलवे स्टेशन नासिक रोड रेलवे स्टेशन 39 किमी दूर है. वहीं, सड़कमार्ग से नासिक से त्र्यंबकेश्वर 30 किमी, वाणी से त्र्यंबकेश्वर 95 किमी, शिरडी से त्र्यंबकेश्वर 122 किमी दूर है. फ्लाइट से सफर करें तो निकटतम एयरपोर्ट नासिक है. 

3/5

3. घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर
घृष्णेश्वर मंदिर महाराष्ट्र के औरंगाबाद में स्थित है. इस मंदिर को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल माना जाता है. यह मंदिर लाल चट्टानों से बना है और इसका पांच स्तरीय शिखर है. आप लाल पत्थर में उकेरे गए भगवान विष्णु के दस अवतारों को देख सकते हैं जो मंदिर को और अधिक सुंदर बनाते हैं.

मंदिर का समय
मंदिर में सुबह साढ़े पांच बजे से रात के साढ़े नौ बजे तक दर्शन कर सकते हैं.  

घृष्णेश्वर के पास घूमने की जगहें

  • अजंता की गुफाएं
  • औरंगाबाद की गुफाएँ
  • भद्रा मारुति मंदिर
  • एलोरा की गुफाएं

घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग तक कैसे पहुंचें?
मंदिर औरंगाबाद सेंट्रल बस स्टेशन से 30 किमी दूर है. वहीं, निकटतम रेलवे स्टेशन औरंगाबाद रेलवे स्टेशन - 22 किमी (प्रमुख राज्य और शहरों से जुड़ा नहीं) और मनमाड रेलवे स्टेशन - 140 किमी (प्रमुख राज्य और शहरों से जुड़ा) हैं. फ्लाइट से आना चाहते हैं तो औरंगाबाद हवाई अड्डा यहां से 29 किमी दूर है. 

4/5

4. औंढा नागनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर
औंढा नागनाथ महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में स्थित एक हिंदू तीर्थ स्थल है जहां भगवान नागनाथ की पूजा की जाती है. इस मंदिर को 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक और महाराष्ट्र के 5 ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर में प्रार्थना करने से भक्त सभी प्रकार के जहरों से अपनी रक्षा कर सकते हैं.

मंदिर का समय
मंदिर में सुबह चार बजे से रात के नौ बजे तक दर्शन कर सकते हैं.  

औंढा नागनाथ के पास घूमने की जगहें

  • तुलजा भवानी मंदिर
  • श्री मोथा मारुति मंदिर
  • अष्टभुजा मंदिर

औंढा नागनाथ ज्योतिर्लिंग तक कैसे पहुंचें?
सड़क द्वारा- यहां प्रमुख शहरों से स्थानीय बसें उपलब्ध हैं
रेल द्वारा- यहां से परभणी रेलवे स्टेशन - 50 किमी सबसे पास है. 
हवाईजहाज से- यहां से नांदेड़ हवाई अड्डा - 54 किमी और औरंगाबाद हवाई अड्डा - 194 किमी है. 
 

5/5

5. परली वैजनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर
परली वैजनाथ ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के परली में स्थित है. परली वैजनाथ मंदिर वर्ष भर त्योहारों और श्रावण माह के दौरान बड़ी संख्या में भक्तों को आकर्षित करता है. यह ज्योतिर्लिंग भगवान रावण की कहानी से जुड़ा है. कहा जाता है कि इसी स्थान पर रावण ने भगवान शिव की पूजा की थी.

मंदिर का समय
मंदिर में सुबह पांच बजे से रात के नौ बजे तक दर्शन कर सकते हैं.  

परली वैजनाथ के पास घूमने की जगहें

  • श्री शनि मंदिर
  • नागनाथ मंदिर
  • बालाजी मंदिर
  • अघोरेश्वर महादेव मंदिर

परली वैजनाथ ज्योतिर्लिंग तक कैसे पहुंचें
सड़कमार्ग से- मंदिर तक पहुंचने के लिए अच्छी तरह से जुड़ी हुई सड़कें हैं.
रेल से- यहां से परली रेलवे स्टेशन - 2 किमी दूर है. 
हवाईजहाज से- यहां से नांदेड़ हवाई अड्डा - 105 किमी दूर है. 

आप अपने समय और बजट के हिसाब से अलग-अलग या एक साथ सभी ज्योतिर्लिंग की ट्रिप प्लान कर सकते हैं. अगर आप एक साथ ट्रिप करना चाहें तो सप्ताह भर की ट्रिप में पांचों ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकते हैं. 

Photos: Wikipedia/Facebook