ट्रैवल

Places to visit in monsoon: मानसून में करें इन पांच जगहों की ट्रिप, आंखों से लेकर मन तक को मिलेगा सुकून

gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 18 जून 2024,
  • Updated 2:45 PM IST
1/5

लैंसडाउन, उत्तराखंड 
लैंसडाउन, उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में एक शहर है जो 1,700 मीटर की ऊंचाई पर है और चारों ओर से देवदार के जंगलों से घिरा हुआ है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण पर्यटकों को आकर्षित करती है. दोस्तों, परिवार और पार्टनर के साथ ट्रेकिंग और कैंपिग का मजा ले सकते है. मार्च से जुलाई और सितंबर से नवंबर के बीच लैंसडाउन बेहद खूबसूरत हो जाता है और यह सबसे बेस्ट टाइम है यहां आने का.
लैंसडाउन, उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में एक शहर है जो 1,700 मीटर की ऊंचाई पर है और चारों ओर से देवदार के जंगलों से घिरा हुआ है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण पर्यटकों को आकर्षित करती है. दोस्तों, परिवार और पार्टनर के साथ ट्रेकिंग और कैंपिग का मजा ले सकते है. मार्च से जुलाई और सितंबर से नवंबर के बीच लैंसडाउन बेहद खूबसूरत हो जाता है और यह सबसे बेस्ट टाइम है यहां आने का.

2/5

कूर्ग, कर्नाटक
कूर्ग, कर्नाटक के पश्चिमी घाट पर्वत श्रृंखला में बसा एक जिला है. जिसकी सुंदरता इतनी है की यहां आने वाले लोगों के दिलों दिमाग में छप जाती है, और इस लिए कूर्ग को भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है. यह अपनी अपनी प्राकृतिक सुंदरता, हरी-भरी पहाड़ियों, घने जंगलों, कॉफी के बागानों और शांत वातावरण के लिए लोकप्रिय है. यह ट्रेकिंग, कैंपिंग, राफ्टिंग और बर्डिंग जैसी रोमांचक चीजों के लिए सबसे मजेदार जगहों में से है. मानसून में जुलाई से अगस्त के बीच यहां भारी बारिश होती है, और यह समय घूमने के लिए बेस्ट है. 

3/5

नाहन , हिमाचल प्रदेश  
नाहन, हिमाचल प्रदेश का एक सुन्दर हिल स्टेशन है. जो शिवालिक पहाड़ियों पर 932 मीटर की ऊंचाई पर बसा है, यह अपनी सुंदरता, और समृद्ध संस्कृति के लिए जाना जाता है. यहां घूमने का सबसे अच्छा समय मानसून मे मार्च से मई तक है. यहां आप ट्रेकिंग, कैंपिंग, रॉक क्लाइम्बिंग के साथ साथ नाहन के पॉपुलर डिशेज का लुत्फ उठा सकते है.  
 

4/5

मोरनी हिल्स , हरियाणा
मोरनी हिल्स, हरियाणा का इकलौता हिल स्टेशन है, जो दिल्ली से 260 किलोमीटर दूर है. 1220 मीटर की ऊंचाई पर स्थित मोरनी हिल्स चारों तरफ से घने देवदार के जंगलों, शांत झीलों और खूबसूरत नज़ारों से घिरा हुआ है. यहां घूमने के लिए कई प्राचीन मंदिर और भव्य किले हैं जो इस जगह के समृद्ध इतिहास की गवाही देते हैं. यहां जाने का सबसे अच्छा समय मार्च से जून और मानसून में जुलाई से अक्टूबर तक का है. 

5/5

मुन्नार, केरल
मुन्नार, केरल के इडुक्की जिले में बसा एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो समुद्र तल से 1600 मीटर की ऊंचाई पर है. यह अपनी अपनी प्राकृतिक सुंदरता, चाय के बागानों, झीलों, घने जंगलों और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है. इस जगह का नाम "मुन्नार" मलयालम शब्द "मुन्नू" (तीन) और "आरु" (नदी) से मिलकर बना है, जो यहां मिलने वाली तीन नदियों - मधुरपूजहर, नल्लाथन्नी और कुंडला को दर्शाता है. मानसून में इस जगह की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है, तो जुलाई से सितंबर तक का समय सबसे बेस्ट रहता है यहां आने के लिए. 


नोट: ये सभी जगहें शहरी क्षेत्रों से दूर पहाड़ों पर स्थित हैं तो आपको बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है और पानी, फर्स्ट ऐड किट, सनस्क्रीन, छाता जैसे अपनी जरूरत की चीजें अपने साथ जरूर रखें.
इन इलाकों में गलत रास्तों पर जाने से बचें और गाइड की मदद लें.