ट्रैवल

Trip to Azerbaijan: यूरोप से भी खूबसूरत है एशिया का ये देश, अजरबैजान जाएं तो जरूर घूमें ये 10 जगहें

शादाब खान
  • नई दिल्ली ,
  • 31 जुलाई 2024,
  • Updated 3:04 PM IST
1/10

1. बाकू ओल्ड सिटी (Baku Old City): अज़रबैजान की राजधानी में मौजूद यह छोटा सा शहर अपने अंदर कई खूबसूरत ऐतिहासिक इमारतें समेटे हुए है. इस शहर में कई युनेस्को संरक्षित जगहें भी हैं. पैदल चलने के लिए बनाई गईं बाकू ओल्ड सिटी की गलियों में घूमते हुए आप यहां की स्थानीय कारीगरी का भी अनुभव ले सकते हैं. कुछ यादगार घर ले जाने में बुराई भी क्या है. (Photo/Getty Images)

2/10


2. आतिशगाह (Ateshgah): आतिशगाह यानी आग का मंदिर. बाकू में मौजूद यह ऐतिहासिक स्थल पारसियों और हिन्दुओं की साझी विरासत का हिस्सा है. इसमें मौजूद अग्नि हमेशा प्रज्ज्वलित रखी जाती है. (Photo/Jesper Marceta)

3/10

3. शिरवंशाह का महल (Palace of the Shirvanshah): बाकू ओल्ड टाउन में मौजूद यह इमारत न सिर्फ एक महल है बल्कि अज़रबैजान के इतिहास के कुछ पन्ने समेटे हुआ एक म्यूजियम भी है. अगर इन बातों को एक तरफ भी रख दिया जाए तो पूरे बाकू शहर को महल से मन भरकर देखने के लिए यहां जाना चाहिए. (Photo/Getty Images)

4/10

4. तूफानदाग माउंटेन रिजॉर्ट (Tufandag Mountain Resort): तूफानदाग पहाड़ पर मौजूद इस रिजॉर्ट में जाने पर आप न सिर्फ बर्फ से लदे पहाड़ का आनंद उठा सकते हैं, बल्कि यहां की दिल जीत लेने वाली केबल कार की सवारी भी कर सकते हैं. दिल को सुकून पहुंचाने के लिए बर्फीली वादियों से अच्छी बहुत कम ही चीजें हैं.

5/10

5. शाहदाग माउंटेन रिजॉर्ट (Shahdag Mountain Resort): प्राचीन ग्लेशियर, राजसी घाटियां और दिलकश झीलें. ये तीन चीजें शाहदाग की पहचान हैं. प्रकृति से घुलने-मिलने की चाह रखने वाले लोगों को शाहदाग माउंटेन रिजॉर्ट में जरूर रुकना चाहिए. 

6/10

6. गोबुस्तान रॉक आर्ट (Gobustan Rock Art): एशिया और यूरोप को जोड़ने वाला एक सागर है, कैस्पियन सागर. यह रूस, अज़रबैजान, तुर्कमेनिस्तान, ईरान और कज़ाखस्तान को जोड़ता है. अगर आप अज़रबैजान से इस अथाह समंदर को देखना चाहते हैं तो गोबुस्तान रॉक आर्ट जरूर जाना चाहिए. (Photo/Getty Images)

7/10

7. मेडेन टावर (Maiden Tower): ओल्ड सिटी में खूबसूरत नजारों और कहानियों का एक केंद्र. इस टावर की हर मंजिल पर एक कहानी है. अगर इतिहास, वास्तुकला और अच्छी कहानियों के शौकीन हैं तो मेडेन टावर आपका इंतज़ार कर रहा है. (Photo/Getty Images)

8/10

8. निज़ामी स्ट्रीट (Nizami Street): अगर बाकू की आत्मा किसी एक जगह बसती है, तो वह निज़ामी स्ट्रीट है. अगर आप बाकू की नाइटलाइफ और वहां का खाना अनुभव करने के साथ-साथ वहां के लोगों से भी घुलना-मिलना चाहते हैं तो निज़ामी स्ट्रीट से बेहतर कोई जगह नहीं. (Photo/Getty Images)

9/10

9. मार्टिर्स लेन (Martyr's Lane): सोवियत सरकार ने 1988-1994 के दौर में जिन लोगों को मारा उनकी कब्रें यहीं मौजूद हैं. अज़रबैजान ने इसी जगह अपने शहीदों को शृद्धांजलि दी है. इस देश के इतिहास के लिहाज़ से यह एक बेहद अहम जगह है. (Photo/Getty Images)

10/10

10. नोहुर तालाब (Nohur Lake): यह गबाला शहर की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. अगर आप अज़रबैजान की हरी वादियों, गगनचुंबी पहाड़ों और शांत पानी का आनंद एक साथ लेना चाहते हैं तो नोहुर तालाब का नाम अपनी लिस्ट में डाल लीजिए. (Photo/Getty Images)