ट्रैवल

World Heritage Day: भारत की इन ऐतिहासिक धरोहरों में से कितनी देख चुके हैं आप? UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट में दे चुका है जगह

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2024,
  • Updated 1:31 PM IST
1/11

दुनियाभर में भारत को अपनी सांस्कृतिक विरासतों के लिए जाना जाता है. इन्हें यूनेस्को (संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन) ने भी वर्ल्ड हेरिटेज साइट में जगह दे रखी है. इन ऐतिहासिक धरोहरों को अपनी वास्तुकला और मूर्तिकला कला के लिया जाना जाता है. वर्तमान में, भारत में 40 से ज्यादा यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट हैं, जिनमें से यहां हम 10 के बारे में आपको बता रहे हैं. 

2/11

1. खजुराहो स्मारक: मध्य प्रदेश में खजुराहो के मंदिर अपनी आश्चर्यजनक नागर शैली की वास्तुकला और नक्काशी के लिए प्रसिद्ध हैं. 10वीं और 11वीं शताब्दी के ये मंदिर दैनिक जीवन, आध्यात्मिकता और यहां तक ​​कि कामुकता के पहलुओं को दर्शाते हैं. 
 

3/11

2. कोणार्क का सूर्य मंदिर: उड़ीसा के कोणार्क में सूर्य मंदिर हिंदू मंदिर वास्तुकला का एक भव्य उदाहरण है. इसे 13 वीं शताब्दी में सूर्य देवता के रथ के रूप में बनाया गया था. इस मंदिर की नक्काशी कई लोगों का मन मोह लेती है. ओस रथ में प्रसिद्ध 24 विशाल पत्थर के पहिये भी शामिल हैं. 
 

4/11

 3. गोवा के चर्च और कॉन्वेंट: गोवा के चर्च और कॉन्वेंट पुर्तगाली औपनिवेशिक वास्तुकला और भारत में ईसाई धर्म के प्रसार का प्रमाण हैं. यहां चर्च ऑफ बॉम जीसस है, जिसमें सेंट फ्रांसिस जेवियर के अवशेष हैं, और से कैथेड्रल, जो एशिया के सबसे बड़े चर्चों में से एक है.
 

5/11

4. लाल किला परिसर: आगरा में लाल किला परिसर मुगल साम्राज्य की भव्यता का प्रमाण है. मुख्य रूप से लाल बलुआ पत्थर से निर्मित, किले में महल, पार्क और हॉल हैं.  ये मुगल राजवंश के वैभव और सैन्य ताकत की झलक पेश करते हैं.

6/11

5. हम्पी: कर्नाटक में स्थित हम्पी 14वीं से 16वीं शताब्दी तक विजयनगर साम्राज्य की राजधानी थी. इस साइट में मंदिर, महल और सार्वजनिक इमारतें हैं, साथ ही आकर्षक ग्रेनाइट पत्थर भी हैं जो लोगों को काफी लुभाते हैं. 

7/11

6. ताजमहल: ताजमहल को प्रेम की निशानी कहा जाता है. ये भारत-इस्लामिक वास्तुकला का बेहतरीन उदाहरण है. 17वीं शताब्दी में शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज महल के मकबरे के रूप में इसे बनवाया था. ये संगमरमर का बना है. 
 

8/11

7. एलोरा की गुफाएं: महाराष्ट्र के औरंगाबाद के पास स्थित, एलोरा गुफाएं बौद्ध धर्म, हिंदू धर्म और जैन धर्म को समर्पित 34 चट्टानी मंदिरों और मठों को समेटे हुए हैं. ये गुफाएं कैलासा मंदिर, चट्टान को काटकर बनाई गई हैं. 
 

9/11

8. अजंता की गुफाएं: महाराष्ट्र में घोड़े की नाल के आकार की पहाड़ी पर बनी अजंता की गुफाएं दूसरी शताब्दी ईसा पूर्व से छठी शताब्दी ईस्वी तक की शानदार बौद्ध कला का प्रदर्शन करती हैं. इन गुफाओं का सबसे बड़ा आकर्षण इनकी दीवारे हैं, इनपर चित्र बने हैं. ये चित्र बौद्ध कला और वास्तुकला के विकास को दिखाती हैं. 
 

10/11

9. जंतर मंतर: जंतर मंतर, जयपुर में स्थित है. 18वीं शताब्दी में महाराजा जय सिंह द्वितीय ने इसे बनवाया था. देशभर से हजारों लोग इसे देखने के लिए जाते हैं. 
 

11/11

10. बोधगया में महाबोधि मंदिर परिसर: बिहार में महाबोधि मंदिर परिसर वो जगह है जहां भगवान बुद्ध को बोधि वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ था. इस पवित्र स्थल में एक मंदिर, ध्यान उद्यान और प्राचीन स्तूप हैं, जो दुनिया भर से बौद्ध तीर्थयात्रियों को आकर्षित करते हैं.