बिहार में कोसी क्षेत्र के रेलयात्रियों को अमृत भारत ट्रेन की सौगात जल्द मिलने जा रही है. इसको लेकर समस्तीपुर रेलमंडल ने सहरसा सरायगढ़ होते हुए झंझारपुर तक दो बार अमृत भारत ट्रेन का सफलतापूर्वक ट्रायल रन किया है. इसके बाद से इस क्षेत्र के यात्रियों के बीच लंबी दूरी की ट्रेन मिलने की उम्मीद जग गई है. संभावना जताई जा रही है कि 24 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी बिहार दौरा के दौरान सहरसा से आनंद विहार के लिए अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं.
अमृत भारत ट्रेन का ट्रायल सफल
कोसी क्षेत्र के रेल यात्री काफी दिनों से लंबी दूरी की ट्रेन मांग रहे थे. इस ट्रायल रन से जल्द कोसी के यात्रियों का सपना जल्द साकार हो जाएगा. बता दें कि समस्तीपुर रेलमंडल के सहरसा को रेलवे ने अमृत भारत ट्रेन का रैक उपलब्ध कराया है. इसके बाद अधिकारियों ने अमृत भारत ट्रेन का ट्रायल रन प्रथम चरण में सहरसा से सरायगढ़ तक किया फिर दूसरे चरण में सरायगढ़ से झंझारपुर तक सफलतापूर्वक ट्रायल रन किया गया है.
सहरसा से आनंद विहार तक चलेगी अमृत भारत ट्रेन
समस्तीपुर रेलमंडल के द्वारा सहरसा से झंझारपुर तक सफलतापूर्वक अमृत भारत ट्रेन का ट्रायल रन पूरा कर लिए जाने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी 24 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी के बिहार दौरा के दिन सहरसा से आनंद विहार के लिए अमृत भारत ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं. इसे कोसी क्षेत्र के लोगों को पीएम मोदी के द्वारा सौगात दी जाने की चर्चा है. यह ट्रेन सहरसा सुपौल सरायगढ़ झंझारपुर दरभंगा अयोध्या होते हुए आनंद विहार तक चल सकती है. हालांकि इसको लेकर अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
नॉन एसी ट्रेन है अमृत भारत एक्सप्रेस
वंदे भारत ट्रेन की तर्ज पर रेलवे अमृत काल में अमृत भारत ट्रेन पूरी तरह से नॉन एसी है, जिसमें स्लीपर क्लास और अनारक्षित क्लास के कोच लगे हैं. अत्याधुनिक तकनीक से बनी इस ट्रेन के कोच के आगे और पीछे पॉवरफुल इंजन लगे हैं जिसकी वजह से इस अमृत भारत ट्रेन को पुश-पुल ट्रेन के नाम से भी जाना जा रहा है. यह ट्रेन सिर्फ 4 मिनट के अंदर ही 0 से 160 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है, जिसका यह फायदा होगा कि कम समय में रेलयात्री लंबी दूरी की यात्रा पूरी कर सकेंगे.
इसके साथ ही रिवर्सल वाले स्टेशन पर इंजन को बदलने के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी. कोच के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है.इसके अलावे कई अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई गई है. जिससे रेल यात्रियों को यात्रा के दौरान सुखद अनुभव हो सके.