जनरल कोच में सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज है. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ ने देश में चल रही सभी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में कम से कम चार जनरल कोच लगाने का ऐलान किया है.
बनाए जा रहे दो हजार जनरल कोच
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ सतीश कुमार समस्तीपुर रेल मंडल के दो दिवसीय दौरे पर आए थे. उन्होंने सुरक्षित रेल यात्रा पर विशेष ध्यान देते हुए दरभंगा से मुजफ्फरपुर स्टेशन का निरीक्षण किया. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ये फैसला लिया है कि सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में कम से कम चार जनरल कोच लगाएं जाएंगे. इसके लिए दो हजार जनरल कोच बनाए जा रहे हैं.
7750 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रहीं
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार ने कहा कि दिसंबर तक देश की सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में चार जनरल कोच लग जाएंगे. इससे यह होगा कि आठ स्लीपर कोच और चार जनरल कोच होंगे तो इसका सीधा लाभ हमारे सभी वर्ग के रेलयात्रियों को मिलेगा. पिछले साल त्योहारों के सीजन में 4 हजार स्पेशल ट्रेनें चली थीं. इस बार 7750 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं.
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि जरूरत पड़ने पर अनारक्षित ट्रेनें भी चला रहे हैं. रेलवे के पास ट्रेन चलाने के लिए अब रैक की कमी नहीं है. इसी तरह वंदे भारत के लिए भी कोच बन रहे हैं. देश का अब कोई हिस्सा नहीं बचा है जहां वंदे भारत नहीं चल रही हो. जैसे-जैसे कोच बन रहे हैं वैसे-वैसे हर जगह से वंदे भारत ट्रेनें चलाई जा रही हैं.
बता दें कि इससे पहले रेलवे ने मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में वातानुकूलित कोच की संख्या बढ़ा दी थी, जिससे मध्यम वर्गीय रेल यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था. इसको देखते हुए अब रेलवे ने सभी ट्रेनों में चार जनरल कोच लगाने का निर्णय लिया है जिसका सीधा फायदा दिसंबर माह से मजदूर तबके के यात्रियों को मिलेगा.
-समस्तीपुर से जहाँगीर आलम की रिपोर्ट