दिल्ली सरकार ने यमुना नदी में क्रूज़ सेवा शुरू करने की योजना बनाई है, जिससे पर्यटन और जल यातायात को बढ़ावा मिलेगा. इस योजना के तहत यमुना नदी के चिन्हित खंड पर सोलर और इलेक्ट्रिक बैटरी पावर क्रूज़ चलाने की तैयारी की जा रही है. आपको बता दें कि दिल्ली सरकार बहुत जोर-शोर से यमुना की साफ-सफाई अभियान पर काम कर रही है.
शुरू हो चुकी हैं तैयारियां
दिल्ली सरकार की ओर से इसके लिए तैयारियां बकायदा शुरू हो चुकी हैं. दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम (डीटीटीडीसी) ने नदी के चिन्हित खंड पर दो सोलर और इलेक्ट्रिक बैटरी पावर क्रूज़ चलाने के लिए शुक्रवार को कोटेशन के लिए अनुरोध भी जारी कर दिया है.
इस क्रूज़ में आप सात से आठ किलोमीटर तक यात्रा कर पाएंगे. क्रूज़ सेवा के लिए डीटीटीडीसी ऑपरेटर की नियुक्ति करेगा. यह क्रूज़ सोनिया विहार और जगतपुर के बीच शुरू हो रहा है. क्रूज़ सोनिया विहार से जगतपुर जाएगा और जगतपुर से फिर सोनिया विहार वापिस आएगा.
ये हैं खासियत
क्रूज़ में 20 से 30 यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी. यमुना नदी में 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाले क्रूज़ पर कई और सुविधाएं भी मिलेंगी. ऑपरेटर पर जिम्मेदारी होगी कि एक दिन में एक क्रूज़ कम से कम चार बार चक्कर लगाए. जानकारी के मुताबिक संचालन के लिए वजीराबाद बैराज (सोनिया विहार) से शनि मंदिर (जगतपुर) तक यमुना का छह किलोमीटर का हिस्सा विकसित किया जाएगा.
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
ज़ाहिर सी बात है कि क्रूज़ चलने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. आने वाले समय में दिल्ली में यमुना नदी का एक अलग और भव्य रूप देखने को मिलेगा, जिसकी युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है. यमुना के साफ सफाई पर काम चल रहा है और घाट पर अब यमुना आरती भी देखने को मिल रही है.