नए साल की शुरुआत से ही पड़ रही कड़ाके की ठंड और कोहरे ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है और लोग मौसम के इस डबल अटैक से बेहाल दिखाई दे रहे हैं. एक तरफ शीतलहर ने लोगों को घरों से निकलने पर पाबंदी लगा दी है, वहीं दूसरी तरफ घने कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. लोग जहां ठंड से बचने के लिए अलाव और गर्म चाय का सहारा ले रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कोहरे की वजह से देर से चल रही ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों का हाल बेहाल है.
शीतलहर ने लोगों का जीना किया मुहाल
चंदौली और आसपास के इलाके में पिछले कई दिनों से लगातार कड़ाके की ठंड पड़ रही है और शीतलहर ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. ऐसे में लोग अपने घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं. आलम यह है कि अगर लोग घर से बाहर निकल भी रहे हैं तो रास्ते में रुक कर अलाव ताप कर और गरमा गरम चाय पीकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं.
राजधानी भी चल रही लेट
एक तरफ ठंड और शीतलहर ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. वहीं दूसरी तरफ लगातार पड़ रहे घने कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर लगाम लगा दी है. आलम यह है कि अपने सही समय से चलने के लिए मशहूर और देश की शान समझी जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन भी 10-10 घंटे की देरी से चल रही है.
ये ट्रेनें चल रहीं लेट
दिल्ली हावड़ा रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में सुंदर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर गुजरने वाली नई दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस जहां 11 घंटे की देरी से चल रही है. वहीं 15733 फरक्का एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से चल रही है.12333 हावड़ा प्रयागराज विभूति एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से चल रही है. 15636 गुवाहाटी ओखा एक्सप्रेस डेढ़ घंटे की देरी से चल रही है. 12321 हावड़ा मुंबई मेल 2 घंटे की देरी से चल रही है.
यात्रियों को हो रही परेशानी
01666 अगरतला रानी कमलापति एक्सप्रेस ट्रेन 6 घंटे की देरी से चल रही है. 08417 पुरी कुंभ मेला स्पेशल 2 घंटे की देरी से चल रही है और 09819 दानापुर स्पेशल ट्रेन 3 घंटे की देरी से चल रही है. रेनू के देरी से चलने से यात्री भी परेशान है और ठंड में ट्रेनों का इंतजार करना उनके लिए काफी मुश्किल साबित हो रहा है.