बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता को फ्लाइट में सफर को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. एयरपोर्ट पर उनको अपना टिकट कैंसिल करना पड़ा. इसके बाद फिर से दूसरा टिकट बुक करना पड़ा. नीना गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके अपना दर्द बताया है. दरअसल नीना गुप्ता अपनी पोती मतारा के साथ फ्लाइट में जाना चाहती थी. इसके लिए उन्होंने टिकट भी बुक कराया था. लेकिन बच्चा और नवजात के फर्क ने उनको मुसीबत में डाल दिया. आप भी अपने बच्चे के साथ फ्लाइट में सफर करना चाहते हैं तो इन नियमों का जरूर ध्यान रखें.
नीना गुप्ता ने बताया अपना दर्द-
नीना गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें उन्होंने अपना दर्द बताया. उन्होंने कहा कि जब वो गोवा से आ रही थीं तो उनको एयर इंडिया की फ्लाइट पकड़नी थी. जब वो काउंटर पर गईं तो हमको बताया गया कि हमारी पोती हमारे साथ नहीं जा सकती. क्योंकि नियम के मुताबिक 2 साल से कम उम्र के बच्चों को शिशु माना जाता है. हालांकि उनके टिकट पर बच्चे का उम्र और डेट ऑफ बर्थ भी लिखा हुआ था. फिर भी चेक इन नहीं हुआ. पोती को साथ ले जाने के लिए उनको अपना टिकट कैंसिल करने को कहा गया. उन्होंने बताया कि उनको अपना टिकट कैंसिल करना पड़ा और शिशु के नाम पर नया टिकट बुक करना पड़ा. उसके बाद उनको फ्लाइट में सफर करने दिया गया.
नीना गुप्ता ने कहा कि ये वीडियो लोगों को जागरुकता फैलाने के लिए बनाई थी, ताकि लोगों को छोटे बच्चों के साथ सफर करने में दिक्कत ना हो.
शिशु और चाइल्ड में क्या है अंतर-
एयरलाइन के नियमों के मुताबिक 2 साल के कम उम्र के बच्चों को शिशु माना जाता है. जबकि 2 साल से 12 साल की उम्र के बच्चों को चाइल्ड माना जाता है. हवाई सफर के दौरान शिशुओं को माता-पिता की गोद में रखा जाता है. उनको अलग से सीट नहीं दी जाती है. जबकि चाइल्ड के लिए टिकट लेना होता है. इनको सीट भी दी जाती है.
शिशुओं के लिए किराया लिया जाता है. इसमें काफी छूट भी मिलती है. जबकि चाइल्ड टिकट पर थोड़ा कम छूट मिलती है. कुछ एयरलाइंस चाइल्ड टिकट पर व्यस्क किराए से 20 से 30 फीसदी की छूट देती हैं.
शिशु के लिए चाइल्ड टिकट नहीं बिक कर सकते-
एयरलाइन के नियमों के मुताबिक शिशु के लिए चाइल्ड टिकट बुक नहीं किया जा सकता है, क्योंकि चाइल्ड के लिए सीट की जरूरत होती है और शिशु के लिए सीट की जरूरत नहीं होती है. यही नीना गुप्ता के साथ हुआ. उन्होंने शिशु यानी इंफेंट की जगह चाइल्ड का टिकट बुक किया था. जबकि उनकी पोती की उम्र 2 साल से कम थी. इसलिए उनको टिकट कैंसिल करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: