Indian Railways Tour Package: दक्षिण भारत में बिताएं गर्मियों की छुट्टियां, कुल 1000 रुपये की EMI पर करें भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से यात्रा, जानिए पूरी डिटेल

खास बात यह है कि इसमें LTC एवं EMI की सुविधा भी उपलब्ध है. ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध 14 सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है, EMI रू 1079/- प्रति व्यक्ति प्रति माह पर उपलब्ध है.

South India tour (Photo: Unsplash)
उदय गुप्ता
  • चंदौली ,
  • 16 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST
  • 762 सीटें हैं 
  • कई जगहों पर घुमाया जाएगा 

गर्मी की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में अगर आप इन छुट्टियों में दक्षिण भारत घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए एक बहुत ही शानदार टूर पैकेज लॉन्च कर रहा है. भारत सरकार की “एक भारत श्रेष्ठ भारत” एवं “देखो अपना देश” योजना के तहत आईआरसीटीसी ने मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम), मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी जाने के लिए दक्षिण भारत यात्रा टूर पैकेज लॉन्च किया है. भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन का ये टूर पैकेज 7 जून 2024 से 18 जून 2024 तक के लिए 11 रात और 12 दिनों का है.

762 सीटें हैं 

दक्षिण भारत की यात्रा भारत गौरव ट्रेन से कराई जाएगी. जिसमें अलग अलग श्रेणी अनुसार कुल 762 सीट हैं. इनमें 2AC  की कुल 49 सीटें, 3AC की कुल 70 सीटें और स्लीपर की कुल 648 सीटें निर्धारित की गई हैं. इस यात्रा के दौरान पर्यटक योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली जं., प्रतापगढ़, प्रयागराज, जं मानिकपुर एवं सतना स्टेशनों से ट्रेन पकड़ सकते हैं.

इन जगहों पर घुमाया जाएगा 

दक्षिण भारत की इस यात्रा के दौरान पर्यटकों को मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, तिरुपति मीनाक्षी मंदिर, मदुरै रामनाथ स्वामी मंदिर, रामेश्वरम और कन्याकुमारी का भ्रमण कराया जाएगा. साथ ही स्थानीय दर्शनीय स्थलों का भी भ्रमण कराया जाएगा. आईआरसीटीसी की तरफ से इस पैकेज में ट्रेन यात्रा, तीनों समय के भोजन के साथ होटल में रुकने एवं बस से लोकल जगहों पर घूमना शामिल है.

जानिए कितना होगा किराया

इकोनॉमी कैटेगरी यानी स्लीपर क्लास में पैकेज का मूल्य 22250 रुपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 साल) के पैकेज का मूल्य 20910/- है. जिसमे स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर नॉन AC होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था की गई है.
 
वहीं स्टैंडर्ड कैटेगरी यानी  3AC क्लास में यात्रा के लिए पैकेज का मूल्य रू-37000/- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 साल) का पैकेज का मूल्य रू-35430 /- है. जिसमें 3AC क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था दी जाएगी.
  
जबकि कम्फर्ट कैटेगरी में ठहरने पर पैकेज का मूल्य रु-49000/- प्रति व्यक्ति और प्रति बच्चे (5-11 साल) का पैकेज का मूल्य रू-47120/- है. जिसमें 2AC क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था आईआरसीटीसी की तरफ से दी जाएगी.

खास बात यह है कि इसमें LTC एवं EMI की सुविधा भी उपलब्ध है. ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध 14 सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है, EMI रू 1079/- प्रति व्यक्ति प्रति माह पर उपलब्ध है.

इस तरह करें बुकिंग

इसके बारे में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ  के आधार पर की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस टूर पैकेज के बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे. साथ ही अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिए नीचे दिए गए मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है:-

स्थान

नंबर

योगनगरी ऋषिकेश

8287930199

देहरादून /हरिद्वार  

8287930665, 8650930962 

मुरादाबाद/बरेली एवं शाहजहांपुर

8595924296, 9953537153

लखनऊ

9506890926, 8708785824, 8287930913

प्रयागराज जं

8287930935, 8595924294

कानपुर

8595924298, 8287930930 

ग्वालियर

8595924299

झांसी

8595924291, 8595924300 

वाराणसी

8595924274, 8287930937

आगरा

8287930916, 7906870378

मथुरा

8171606123


 

Read more!

RECOMMENDED