Vande Bharat Sleeper Train: रेलवे ट्रैक पर जल्द दौड़ेंगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें, शॉवर से लेकर मिलेंगी कई सुविधाएं, जानिए क्या है इसकी खासियत

Vande Bharat Sleeper Train: भारतीय रेलवे ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का फर्स्ट लुक जारी किया है. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन अगले तीन महीने में लॉन्च हो जाएगी. ये स्लीपर ट्रेन 160 किमी. की स्पीड से दौड़ेगी.

Vande Bharat Sleeper Train
उदय गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:19 PM IST
  • वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का फर्स्ट लुक जारी
  • वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 160 किमी. की रफ्तार से दौड़ेगी
  • वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को स्वदेशी तकनीक से बनाया गया

Vande Bharat Sleeper Train: ट्रेन में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है. जल्द ही इंडियन रेलवे वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने जा रही है. वंदे भारत ट्रेन की तरह वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को देश की टेक्नोलॉजी से बनाया गया है. इससे पहले चलाई जा रहीं वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह से चेयर कार ट्रेन हुआ करती थी. उन ट्रेन में स्लीपर क्लास नहीं हुआ करती थी.

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने तीन नई वन्दे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है. अब तक चलाई जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में स्लीपर क्लास की सुविधा नहीं है लेकिन आने वाले कुछ ही दिनों में स्लीपर क्लास वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भारतीय रेलवे ट्रैक पर दौड़ेंगी.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnaw) ने रविवार को बेंगलुरू के भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) में वंदे भारत स्लीपर कोच का जायजा लिया. रेलवे मंत्रालय ने एक्स हैंडल पर इसका वीडियो शेयर किया है. इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी ने रेलवे में काम करने वाले लोगों से कहा कि हमें दुनिया में सबसे बेस्ट बनना है.

 

160 किमी. रफ्तार से दौड़ेगी
चेयर कार होने की वजह से वंदे भारत ट्रेन कम दूरी की यात्रा के लिए अच्छी गाड़ी मानी जाती है. वंदे भारत ट्रेन को लंबी दूरी के लिए बनाया गया है. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी.

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पूरी तरह से मॉर्डन सुविधाओं से लैस है. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में दिव्यांग यात्रियों के लिए स्पेशल बर्थ और शौचालय की सुविधा दी की गई है. 

इस बारे में पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि भारतीय रेल द्वारा बहुत जल्द वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाने वाला है. वंदे भारत ट्रेन की तरह वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का निर्माण भी स्वदेशी तकनीक से किया जा रहा है.

सीपीआरओ ने कहा- वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में पैसेंजर सेफ्टी के साथ लोको पायलट और अटेंडेट्स की सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा गया है. लोको कैब को बेहतर बनाया गया है. साथ ही इस ट्रेन को टक्कर रोधी कवच प्रणाली से लैस किया गया है.

ट्रेन में नहाने के लिए शॉवर
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का डिजाइन और इसका इंटीरियर काफी आकर्षक है. इस ट्रेन में USB चार्जिंग के साथ एकीकृत रीडिंग लाइट, पब्लिक अनाउंसमेंट और विजुअल इन्फॉर्मेशन प्रणाली, इनसाइड डिस्प्ले पैनल, सिक्योरिटी कैमरे और मॉड्यूलर पैंट्री की भी सुविधा है. इसके अलावा इस स्लीपर ट्रेन में फर्स्ट एसी डिब्बे में यात्रियों को गर्म पानी के शॉवर की सुविधा भी मिलेगी. 

रेल अधिकारियों के अनुसार, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल जल्द शुरू होने वाला है. उसके बाद इस ट्रेन को देश के कई रेल मार्गों पर चलाया जाएगा. वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों को लंबे रेल रूट्स पर चलाया जाएगा.

इस ट्रेन से भारत में लंबी दूरी की रेल यात्रा में क्रांति आने की उम्मीद है. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन आराम और सुरक्षा के मामले में नए कीर्तिमान स्थापित करेगी.

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सुविधाएं:

• ऑस्टेनिटिक स्टेनलेस स्टील ट्रेनसेट 
• यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रेनसेट में दुर्घटना-रोधी विशेषता 
• GFRP पैनलों के साथ बेस्ट इंटीरियर 
• एरोडायनामिक बाहरी लुक 
• मॉड्यूलर पेंट्री 
• EN 45545 के अनुसार फायर सेफ्टी जोखिम स्तर: 03 
• दिव्यांगों के लिए विशेष बर्थ और शौचालय 
• स्वचालित बाहरी यात्री दरवाजे 
• सेंसर आधारित इंटर कम्युनिकेशन डोर 
• आखिरी वॉल पर दूर से संचालित अग्नि अवरोधक दरवाजे 
• लोको पायलट के लिए शौचालय 
• फर्स्ट एसी कार में शॉवर 
• USB चार्जिंग और एकीकृत रीडिंग लाइट 
• सामान रखने के लिए बड़ा लगेज रूम

Read more!

RECOMMENDED