भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (IRCTC) की भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन पर 22 अप्रैल, 2025 को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से "नॉर्थ ईस्ट डिस्कवरी" टूर शुरू होने वाला है. यह 15 दिन की ट्रिप कई पूर्वोत्तर राज्यों को कवर करेगी. ट्रिप की शुरुआत दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से होगी. इच्छुक पर्यटक दिल्ली और गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा और कानपुर सहित अन्य बोर्डिंग पॉइंट से इस टूर प्रोग्राम की बुकिंग कर सकते हैं.
इस ट्रेवल प्रोग्राम के तहत आपको भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन से भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र में बसे सात राज्यों में पांच राज्यों की ट्रिप कराई जाएगी. नॉर्थ-ईस्ट राज्यों को "Seven Sisters" कहा जाता है. यह 15 दिवसीय ट्रेन यात्रा 22 अप्रैल, 2025 को शुरू होगी और असम में गुवाहाटी, शिवसागर, जोरहाट और काजीरंगा; अरुणाचल प्रदेश में ईटानगर; त्रिपुरा में उनाकोटि और उदयपुर; नागालैंड में दीमापुर और कोहिमा; और मेघालय में शिलांग और चेरापूंजी को कवर करेगी.
इन जगहों पर घूमेंगे यात्री
इस ट्रेन का पहला पड़ाव गुवाहाटी है, जहां पर्यटक कामाख्या मंदिर के दर्शन करेंगे. इसके बाद वे उमानंद मंदिर जाएंगे और ब्रह्मपुत्र पर सूर्यास्त देखेंगे. इसके बाद अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर और फिर शिवसागर शहर जाएंगे , जो अहोम साम्राज्य की पुरानी राजधानी है. इसके अलावा, पर्यटक जोरहाट में चाय के बागानों का दौरा करेंगे और काजीरंगा में रात भर रुकेंगे, इसके बाद काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में सुबह की जंगल सफारी का अनुभव करेंगे.
ट्रेन फिर फुरकाटिंग रेलवे स्टेशन से त्रिपुरा राज्य के लिए रवाना होगी. कुमारघाट रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद पर्यटक उनाकोटी के विरासत स्थल, 'उत्तर पूर्व के अंगकोर वाट' का दौरा करेंगे और बाद में अगरतला का दौरा करेंगे. यात्री प्रसिद्ध उज्जयंत पैलेस, नीरमहल पैलेस और उदयपुर में त्रिपुरा सुंदरी मंदिर आदि देखेंगे. त्रिपुरा के बाद, ट्रेन नागालैंड राज्य की यात्रा के लिए दीमापुर के लिए रवाना होगी. दीमापुर स्टेशन से, पर्यटकों को स्थानीय स्थलों पर जाने के लिए बस से कोहिमा ले जाया जाएगा.
इसके बाद यात्री मेघालय की राजधानी शिलांग जाएंगे, जहां रास्ते में राजसी उमियम झील पर एक पड़ाव होगा. अगले दिन की शुरुआत पूर्वी खासी पहाड़ियों में बसे चेरापूंजी की सैर से शुरू होगी. शिलांग पीक, एलीफेंट फॉल्स, नवाखालिकाई फॉल्स और मावसमाई गुफाएं देखेंगे. चेरापूंजी से पर्यटक गुवाहाटी स्टेशन आएंगे और यहां दिल्ली की तरफ वापसी होगी. इस पूरे दौरे में यात्री ट्रेन से लगभग 5800 किलोमीटर की यात्रा करेंगे.
ट्रेन में कई तरह की सुविधाएं
आधुनिक डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में कई बेहतरीन सुविधाएं हैं, जिनमें दो बढ़िया डाइनिंग रेस्तरां, एक आधुनिक फ्लेमलेस किचन और कोच में शॉवर क्यूबिकल, सेंसर-आधारित वॉशरूम फ़ंक्शन, फ़ुट मसाजर और एक मिनी लाइब्रेरी शामिल हैं. पूरी तरह से वातानुकूलित ट्रेन में तीन तरह की बोगी हैं- एसी I (सुपीरियर), एसी II (डीलक्स) और एसी III (कम्फर्ट). ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे, इलेक्ट्रॉनिक तिजोरियां और हर एक कोच के लिए नियुक्त सुरक्षा गार्ड जैसी उन्नत सुरक्षा सुविधाएं हैं.
क्या रहेगी पैकेज डील
IRCTC के इस ट्रिप पैकेज की कीमत एसी 1 (कूप) के लिए प्रति व्यक्ति 1,67,845 रुपये, एसी 1 (केबिन) के लिए प्रति व्यक्ति 1,49,815 रुपये, एसी 2 टियर में प्रति व्यक्ति 1,29,915 रुपये और एसी III में 1,16,905 रुपये से शुरू होगी. यह कीमत पूरे 15 दिन की ट्रिप की है. इस कीमत में संबंधित श्रेणी में ट्रेन यात्रा, एसी होटलों में नाइट स्टे, सभी मील्स (केवल शाकाहारी), बसों में सभी ट्रांसपोर्टेशन और दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा बीमा और गाइड की सेवाएं आदि शामिल होंगी.
यात्री IRCTC की वेबसाइट और क्षेत्रीय कार्यालयों से इस बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं. इसका उद्देश्य घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देना और "एक भारत श्रेष्ठ भारत" और "देखो अपना देश" पहल के तहत क्षेत्र की सुंदरता को प्रदर्शित करना है.