IRCTC Tour Package: पेरिस से लेकर रोम घूमने का मौका... IRCTC लेकर आया ये शानदार टूर पैकेज... जानें कब से शुरू होगी यात्रा और क्या है किराया

IRCTC: यदि आप विदेश की सैर करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए दो शानदार टूर पैकेज आईआरसीटीसी लेकर आया है. इस टूर पैकेज के तहत आप नेपाल सहित यूरोप के कई देशों की खूबसूरत जगहों का दीदार कर सकते हैं. 

IRCTC Europe Tour Package
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:11 AM IST
  • बेंगलुरु और मुंबई से टूर पैकेज की शुरुआत
  • कई खूबसूरत जगहों का दीदार करने का मिलेगा मौका

IRCTC Air Tour Package: यदि आप विदेश की सैर करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए दो शानदार टूर पैकेज (Tour Package) इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) लेकर आया है. इस टूर पैकेज के तहत आप नेपाल सहित यूरोप के कई देशों की खूबसूरत जगहों का दीदार कर सकते हैं. आप पेरिस, ज्यूरिख, वेनिस, रोम आदि अपने बजट में घूम सकते हैं. आइए इस टूर पैकेज के बारे में हम आपको बता रहे हैं.  

इन जगहों का कर सकते हैं दीदार
फ्लाइट से यूरोप का दौरा कराने वाले आईआरसीटीसी के टूर पैकेज का नाम BEST OF EUROPE EX BENGALURU है. इसका कोड SBO19 है. इस टूर पैकेज की शुरुआत बेंगलुरु से 19 मई 2025 को होगी.

टूर पैकेज के तहत आपको 12 रातों और 13 दिनों तक घूमने का मौका मिलेगा. इस टूर पैकेज के अंतर्गत पेरिस, ब्रसेल्स, एम्सटर्डम, कोलोन, इन्सब्रुक, ज्यूरिख, वेनिस, पीसा, फ्लोरेंस, वैटिकन सिटी और रोम देखने का आपको मौका मिलेगा. इस टूर पैकेज में खाने-पीने से लेकर ठहरने तक की व्यवस्था आईआरसीटीसी की ओर से कराई जाएगी. 

कितना देना होगा किराया
1. अकेले सफर करने पर 460000 रुपए कराया देना होगा. 
2. दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 379000 रुपए देने होंगे. 
3. यदि आप तीन लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो प्रति व्यक्ति 376500 रुपए किराए देने होंगे. 

नेपाल टूर पैकेज में क्या-क्या 
नेपाल टूर पैकेज का नाम MYSTICAL NEPAL PACKAGE EX MUMBAI है. इसका कोड WMO 018 है. इस टूर के तहत आईआरसीटीसी आपको फ्लाइट से काठमांडू ले जाएगा. यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है.

पहली यात्रा 14 अप्रैल से 19 अप्रैल 2025 तक और दूसरी यात्रा 7 मई से 12 मई 2025 तक आयोजित की जाएगी. यह यात्रा मुंबई से शुरू होगी. इस टूर पैकेज के तहत आपको फ्लाइट ट्रैवल, ब्रेकफास्ट और डिनर, ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा, काठमांडू और पोखरा में होटल में ठहरने की व्यवस्था और ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा मिलेगी.

कहां-कहां की सैर
इस टूर पैकेज के अंतर्गत आपको पशुपतिनाथ मंदिर, बौद्धनाथ स्तूप, दरबार स्क्वायर, स्वयंभूनाथ स्तूप, मनोकामना मंदिर, सुरंगकोट, बिंध्यबासिनी मंदिर, डेविल्स फॉल्स, गुप्तेश्वर महादेव गुफा और तिब्बती शरणार्थी केंद्र का सैर कराया जाएगा. 

आपकी बजट में है किराया 
1. सिंगल सफर करने पर ₹54,930
2. डबल ऑक्यूपेंसी पर ₹46,900
3. तीन लोगों के साथ ₹46,600

 

Read more!

RECOMMENDED