यदि आप घूमने-फिरने के शौकीन हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) शानदार टूर पैकेज (Tour Package) लेकर आया है. इस पैकेज के साथ खाना-पीना और घूमना-रहना सब फ्री है. आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम SPLENDOURS OF JAPAN-CHERRY BLOSSOMहै, जिसका कोड SMO63 है.
यदि एशिया के सबसे खूबसूर देशों में शामिल जापान की सुंदरता और संस्कृति को करीब से देखना चाहते हैं तो इस टूर पैकेज को तुरंत बुक कर लीजिए. इस टूर पैकेज के जरिए आपको फ्लाइट से जापान ले जाया जाएगा. हम आपको इस टूर पैकेज की पूरी जानकारी दे रहे हैं.
कब से शुरू होगी यात्रा
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के तहत 20 मार्च 2025 को चेन्नई से यात्रा शुरू की जाएगी. इस यात्रा का समापन 27 मार्च 2025 को जापान से लौटने के साथ होगा. इस तरह से यह पूरी यात्रा 7 रात और 8 दिनों की होगी. इस टूर पैकेज के तहत जापान की की यात्रा के लिए सभी यात्रियों को चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाना होगा, जहां से उन्हें कुआलालंपुर की फ्लाइट लेनी होगी, फिर वहां से सभी यात्री टोक्यो पहुंचेंगे.
इस टूर पैकेज के तहत आपको जापान की कई खास जगहों को देखने का मौका मिलेगा. आप टोक्यो, हाकोने, हमामात्सू, हिरोशिमा और ओसाका जैसे मशहूर शहर का अवलोकन कर सकेंगे. इतना ही नहीं आपको माउंट फूजी, असाकुसा मंदिर, योयोगी पार्क चेरी ब्लॉसम, एमटी फूजी 5th स्टेशन, टोयोटा म्यूजियम, स्केमागलेव और रेलवे पार्क और किंकाकू जी (गोल्डन पैवेलियन) भी घूमने का मौका मिलेगा.
क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के साथ खाने-पीने से लेकर ठहरने के लिए होटल की व्यवस्था की गई है. सभी यात्रियों का इंश्योरेंस किया जाएगा. जापान में गाइड और घूमने के लिए बस की सुविधा दी जाएगी. आप इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठाना चाहते हैं तो IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं. आप इस यात्रा से जुड़ी जानकारी www.irctctourism.com/pacakage पर जाकर भी ले सकते हैं.
जापान टूर पैकेज के लिए कितने खर्च करने होंगे रुपए
1. एक व्यक्ति के लिए: 3,90,600 रुपए.
2. दो व्यक्तियों के लिए प्रति व्यक्ति: 2,98,500 रुपए.
3. तीन व्यक्तियों के लिए प्रति व्यक्ति: 2,93,500 रुपए.
4. 5 से 11 साल के बच्चों के लिए (बेड के साथ): 2,64,500 रुपए.
5. 5 से 11 साल के बच्चों के लिए (बिना बेड के साथ): 2,41,600 रुपए.