Katra-Srinagar Vande Bharat: कटरा से श्रीनगर के बीच 15 दिन में चलेगी वंदे भारत ट्रेन, जान लीजिए टाइमिंग और किराया

कटरा और श्रीनगर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 15 दिन में शुरू हो सकती है. यह घाटी की पहली सेमी हाई-स्पीड ट्रेन है. यह ट्रेन को इस तरह से बनाया गया है कि ये माइ्नस 20 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी चल सकती है. इसमें सर्दी में सफर के लिए कई सारी सुविधाएं दी गई हैं. बताया जा रहा है कि इस ट्रेन का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे.

Katra-Srinagar Vande Bharat
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

कटरा से घाटी तक वंदे भारत ट्रेन से सफर करने का सपना जल्द ही पूरा होने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले 15 दिन के भीतर इसकी शुरुआत हो जाएगी. यह कश्मीर घाटी की पहली सेमी-हाई स्पीड ट्रेन होगी. इस सफर में कितना खर्च करना पड़ेगा? इसकी टाइमिंग क्या होगी? इसका रूट क्या होगा? चलिए इसके बारे में सबकुछ बताते हैं.

15 दिन में शुरू होगी वंदे भारत ट्रेन-
कटरा से श्रीनगर से वंदे भारत ट्रेन से सफर करने का ख्वाब देखने वालों के लिए गुड न्यूज है. ईटी नाऊ की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने बताया कि श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस 2 हफ्ते में शुरू हो जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.

कितना होगा ट्रेन का किराया-
वंदे भारत एक्सप्रेस का कटरा और श्रीनगर के बीच का किराया अभी तय नहीं हुआ है. इसके बारे में अभी तक किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है इसका किराया बाकी वंदे भारत ट्रेनों के किराए जैसा ही होगा. अनुमान है कि एसी चेयर कार का किराया 1500 से 1600 रुपए तक हो सकता है. जबकि एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2200 से 2500 रुपए के बीच हो सकता है.

वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग-
कटरा और श्रीनगर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस हफ्ते में 6 दिन चलेगी. हफ्ते में एक दिन ट्रेन का परिचालन नहीं होगा. कटरा से ये ट्रेन सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी . जबकि दोपहर 11 बजकर 20 मिनट पर श्रीनगर स्टेशन पहुंचेगी. श्रीनगर स्टेशन से ये ट्रेन दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर चलेगी और कटरा शाम 3 बजर 55 मिनट पर पहुंचेगी.

क्यों खास है ये वंदे भारत ट्रेन-
कटरा और श्रीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को खास तरीके से बनाया गया है. इसको घाटी में पड़ने वाली ठंड के मुताबिक बनाया गया है. यह ट्रेन माइनस 20 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी चल सकती है. इसमें मुसाफिरों की सुविधा के लिए हीटिंग सिस्टम लगा है. इस ट्रेन का बायो-टॉयलेट भी हीटिंग सिस्टम से युक्त है. इन सुविधाओं की वजह से इसमें सफर करने वाले मुसाफिरों को सर्दी में भी किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED