Mahakumbh Special Train: स्पेशल ट्रेन छोड़ एक्सप्रेस ट्रेनों में चढ़ जा रहे श्रद्धालु, नई दिल्ली हादसे के बाद अधिकारी हुए अलर्ट, स्टेशन का लिया जायजा

दिल्ली स्टेशन पर हुए हादसे के बाद रेलवे सबक लेते हुए अधिकारियों को चौकस रहने का निर्देश जारी कर दिया है. समस्तीपुर रेलमंडल के अधिकारियों ने स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

Mahakumbh 2025
जहांगीर आलम
  • समस्तीपुर,
  • 17 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST
  • कुंभ स्पेशल ट्रेन में काफी संख्या में चढ़े श्रद्धालु
  • अधिकारियों ने स्टेशन का जायजा लिया

144 साल बाद लगे महाकुंभ में स्नान करने की श्रद्धा लोगों में ऐसी है कि ट्रेनें कम पड़ जा रही हैं. इसे आस्था का जनसैलाब ही कहेंगे कि मिथिलांचल क्षेत्र से प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज जाने के लिए ट्रेन में ठूस ठूस कर जा रहे हैं. आरपीएफ की टीम को रिजर्वेशन वाले यात्रियों को ट्रेन में चढ़ाने में पसीने छूट जा रहे हैं. ट्रेन में पहले से चढ़े यात्री गेट खोलने के लिए तैयार नहीं हैं.

नई दिल्ली स्टेशन पर शनिवार को हुए हादसे के बाद समस्तीपुर स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की काफी चौकस रही. खुद सीनियर कमांडेंट एस ए जानी स्टेशन पर ट्रेन आने पर यात्रियों को सावधानी से चढ़ाने के लिए आरपीएफ जवान को निर्देशित करते दिखें. इसके साथ स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में काफी संख्या में बिना टिकट चढ़े श्रद्धालुओं को आरपीएफ के जवानों ने आरजू मिन्नतें करके कुंभ स्पेशल ट्रेन से जाने का हवाला देकर उतारा जिसके बाद रिजर्वेशन वाले यात्रियों को चढ़ने का मौका मिल पाया.

कुंभ स्पेशल ट्रेन में काफी संख्या में चढ़े श्रद्धालु
सहरसा से झूसी तक जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन जैसे ही समस्तीपुर स्टेशन पर पहुंची काफी संख्या में श्रद्धालु ट्रेन में चढ़ने के लिए दौड़ने लगे. ट्रेन के रुकते ही सभी बोगियों के गेट पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई. हालांकि आरपीएफ की टीम ने काफी सतर्कता बरतते हुए श्रद्धालुओं को ट्रेन में चढ़ा दिया. कुंभ स्पेशल ट्रेन के अंदर के हालत देखने के बाद ऐसा लग रहा था कि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के बदले इस ट्रेन में श्रद्धालु को बड़े आराम से जगह मिल गई थी. कुल मिलाकर देखा जाए तो रेलवे की इस पहल से श्रद्धालुओं को काफी आसानी से जगह मिल रही थी. वहीं भगदड़ जैसी स्थिति से बचाव के लिए जवान स्टेश पर मौजूद थे और बारी बारी से श्रद्धालुओं को ट्रेन पर चढ़ा रहे थे.

अधिकारियों ने स्टेशन का जायजा लिया
वहीं दिल्ली स्टेशन पर हुए हादसे के बाद रेलवे सबक लेते हुए अधिकारियों को चौकस रहने का निर्देश जारी कर दिया है. समस्तीपुर रेलमंडल के अधिकारियों ने स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इसके साथ ही स्टेशन पर My I Help You काउंटर भी खोल दिए हैं जो 24 घंटे काम करेगा. इसके अलावा भीड़ को देखते हुए कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने को लेकर सारी तैयारियां कर ली हैं. जरूरत पड़ने पर स्पेशल ट्रेन का रैक रेडी टू मूवमेंट मोड पर है.

नई दिल्ली हादसे से सबक
बता दें कि दिल्ली हादसे में 18 लोगों के मौत के बाद रेलवे काफी मुस्तैद हो गई है. समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव के निर्देश पर सीनियर डीसीएम सीनियर कमान्डेंट के नेतृत्व में समस्तीपुर स्टेशन का सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जायजा लिया गया. इसके साथ ही भीड़ को कैसे नियंत्रित किया जाए इसको लेकर अधिकारियों की टीम ने स्टेशन पर मंथन किया. मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर हाई क्वालिटी का सिक्योरिटी कैमरा लगाया गया है जिससे भीड़ का आंकलन कर कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने का तुंरत निर्णय लिया जा सके.

भीड़ प्रबंधन पर आरपीएफ की नजर
सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति ने बताया कि रेलमंडल ने आठ कुंभ स्पेशल ट्रेन जयनगर रक्सौल सहरसा जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों से चलाई है. महत्वपूर्ण स्टेशनों पर नोडल अधिकारी को लगाया गया है. इनके साथ आरपीएफ कमर्शियल और स्काउट की टीम लगातार भीड़ प्रबंधन पर नजर बना कर रखेगी. सीनियर डीसीएम ने बताया कि रेलमंडल के कंट्रोल में वॉर रूम तैयार किया गया है इसके जरिए स्टेशनों पर भीड़ का लाइव प्रसारण मिलता रहता है.

26 फरवरी तक कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
इसके अलावा महत्वपूर्ण स्टेशन जयनगर, दरभंगा, रक्सौल, सहरसा, मधुबनी और सीतामढ़ी में यात्रियों के बैठने के लिए होल्डिंग एरिया बनाया जा रहा है. सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति ने यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि स्टेशन पर अनावश्यक भीड़ न उत्पन्न होने दें. टिकट लेकर ही यात्रा करें. होल्डिंग एरिया में अपनी ट्रेन का इंतजार करें और कतारबद्ध होकर ट्रेन पकड़ने के लिए बढ़ें. अनन्या स्मृति ने बताया कि 26 फरवरी तक कुंभ स्पेशल ट्रेन लगातार चलाने का प्लान किया गया है. वो भीड़ को देखते हुए चलाया जाएगा. कुंभ को लेकर 15% अधिक टिकट की बिक्री बढ़ी है.

Read more!

RECOMMENDED