पीएम नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वो बिहारवासियों को कई नई ट्रेनों और रेलवे सुविधाओं की सौगात देने वाले हैं. इसे लेकर रेलवे ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.
डीआरएम विनय श्रीवास्तव पीएम कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों की टीम के साथ जायजा ले रहे हैं. बता दें कि कोसी क्षेत्र और मिथिलांचल क्षेत्र के लोगों को इस बार चार नई ट्रेनों की सौगात मिलेगी. जिसमें सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस, जयनगर से पटना के लिए नमो रैपिड भारत हाई स्पीड ट्रेन, सहरसा से पिपरा और समस्तीपुर से बिथान नई रेल लाइन पर ट्रेन चलना शामिल है. इन ट्रेनों के शुरू होने से कोसी, मिथिलांचल और उत्तर बिहार के हजारों रेल यात्रियों को सीधा फायदा मिलेगा.
सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए चलेगी अमृत भारत
पीएम नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए चलने वाली अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. रेलवे ने इस ट्रेन के टाइम टेबल को जारी कर दिया है. सप्ताह में एक दिन चलने वाली ट्रेन अमृत भारत ट्रेन का दो दो बार ट्रायल किया जा चुका है. सहरसा से यह ट्रेन हर रविवार को 3 :50 में खुलेगी जो खगड़िया हसनपुर रोड समस्तीपुर मुजफ्फरपुर हाजीपुर पाटलिपुत्र दानापुर रुकते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनल 15 : 30 मिनट पर पहुंचेगी. इसी तरह यह ट्रेन शनिवार को 15: 50 में खुलकर दानापुर पाटलिपुत्र हाजीपुर समस्तीपुर हसनपुर खगड़िया रुकते हुए सुबह के 2:15 में सहरसा को पहुंचेगी.
जयनगर से पटना के लिए चलेगी नमो भारत रैपिड ट्रेन
पीएम नरेंद्र मोदी बिहार वासियों को नई तकनीक से बनी नमो भारत रैपिड ट्रेन की सौगत भी देंगे. रेलवे ने इस ट्रेन का भी टाइम टेबल जारी कर दिया है. महज साढ़े पांच घंटे में जयनगर से पटना रेलयात्री पहुंच जाएंगे. रेलवे के द्वारा जारी टाइम टेबल के अनुसार नमो भारत रैपिड ट्रेन जयनगर से 5 बजे सुबह खुलेगी और मधुबनी सकरी दरभंगा समस्तीपुर बरौनी मोकामा होते हुए 10:30 में पटना पहुंच जाएगी. इसी तरह पटना से ये ट्रेन शाम के 18 :05 बजे खुलकर मोकामा बरौनी समस्तीपुर दरभंगा सकरी मधुबनी होते हुए जयनगर 23 :45 में पहुंचेगी.
सहरसा से पिपरा और समस्तीपुर से बिथान के लिए चलेगी पैसेंजर ट्रेन
यात्रियों की मांग पर रेलवे ने सहरसा से पिपरा और समस्तीपुर से बिथान के लिए नई रेल लाइन पर पैसेंजर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इन दोनों ट्रेन को पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर 24 अप्रैल को रवाना करेंगे. सहरसा से पिपरा के लिए पैसेंजर ट्रेन सभी स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी. इसी तरह समस्तीपुर से बिथान के लिए देसुआ, अंगारघाट, रोसड़ा, नयानगर हसनपुर होते हुए बिथान पहुंचेगी. इसी तरह यात्रियों को लेकर यह ट्रेन समस्तीपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगी.
नए स्टेशन का भी होगा शुभारंभ
समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि 24 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी मधुबनी आ रहे हैं. ललितग्राम बाई पास का लोकार्पण होगा. सुपौल से पिपरा नई रेल लाइन का लोकार्पण होगा. हसनपुर बिथान रेलखंड का लोकार्पण होगा. इसी तरह खगड़िया अलौली रेलखंड का भी लोकार्पण होने जा रहा है.
डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि आधुनिकतम तकनीक से बनी नमो भारत रैपिड ट्रेन जो जयनगर से पटना तक जाएगी. यह ट्रेन दरभंगा समस्तीपुर बरौनी होते हुए पटना तक चलेगी. इसका 160 किलोमीटर के स्पीड में सफलतापूर्वक ट्रायल किया जा चुका है. यह दूसरी ट्रेन है जो जयनगर से पटना के लिए चलेगी. इसके अलावा अमृत भारत ट्रेन सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक चलेगी.
मुख्य विशेषताएं जो नमो भारत ट्रेन को बनाती हैं विशेष:
1. उच्च गति और कुशल संचालन
नमो भारत ट्रेन की अधिकतम परिचालन गति 160 किमी/घंटा है. यह इसे भारत की अर्ध-उच्च गति ट्रेन सेवा बनाती है, जो लंबी दूरी को बहुत कम समय में तय कर सकती है.
2. आरामदायक और सुरक्षित यात्रा अनुभव:
इस ट्रेन में यात्रियों के लिए हल्के, गद्देदार सीटें, ऑटोमैटिक दरवाजे, सीसीटीवी कैमरे, और 'कवच' टक्कर रोधी प्रणाली जैसी आधुनिक सुरक्षा सुविधाएं उपलब्ध हैं.
3. आधुनिक और तकनीकी रूप से उन्नत सुविधाएं:
एल्यूमीनियम लगेज रैक
एलसीडी डिस्प्ले सूचना प्रणाली
मोबाइल चार्जिंग सॉकेट
डिफ्यूज एलईडी लाइटिंग
वातानुकूलित कोच
4. आसान आवागमन:
सीलबंद गैंगवे यात्रियों को एक कोच से दूसरे में सुगमता से आवागमन करने में सहायता करते हैं, जिससे यात्रा और भी सुविधाजनक बनती है.
5. पर्यावरण के प्रति सजग पहल:
यह ट्रेन सड़क यातायात पर दबाव कम करके प्रदूषण और दुर्घटनाओं की संभावना को घटाएगी, जिससे यह एक हरित और टिकाऊ परिवहन समाधान के रूप में उभरती है.
6. महिलाओं के लिए विशेष कोच:
नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक और कदम, नमो भारत ट्रेन में महिलाओं की सुविधा और सुरक्षा हेतु एक विशेष कोच की व्यवस्था की गई है.
7. मल्टीमोडल कनेक्टिविटी
यात्री नमो भारत स्टेशन से बस, मेट्रो और अन्य सार्वजनिक परिवहन साधनों से सीधे जुड़ सकेंगे, जिससे संपूर्ण यात्रा और भी सहज बनती है.