ट्रेन में थी जबरदस्त भीड़, उतरते हुए पटरी में फंसी महिला, आरपीएफ जवान की सूझबूझ से बचाई गई जान

दरअसल समस्तीपुर स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को क्राउड मैनेजमेंट के लिए लगाया गया है. इस बीच नई दिल्ली से सहरसा जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन जब समस्तीपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर आ रही थी तब एक महिला यात्री ट्रेन में भीड़ होने की वजह से उतरते वक्त नीचे गिर गई और ट्रेन प्लेटफॉर्म के बीच फंस गई.

kumbh special
जहांगीर आलम
  • समस्तीपुर,
  • 18 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST
  • भीड़ की वजह से पटरी पर गिर गई महिला
  • आरपीएफ जवान की सूझबूझ से बचाई गई जान

महाकुंभ में स्नान करने के लिए रेलवे स्टेशनों पर उमड़ी भीड़ की तस्वीरें आती रही है. लेकिन इस बीच समस्तीपुर स्टेशन से दो बेहतरीन तस्वीर आरपीएफ और जीआरपी के जवानों की सामने आई है. एक तस्वीर में आरपीएफ के जवान एक महिला की जान बचाते दिख रहे हैं वहीं दूसरी तस्वीर में वृद्ध जीआरपी जवानों को सैल्यूट करते नजर आ रहे हैं.

भीड़ की वजह से पटरी पर गिर गई महिला
दरअसल समस्तीपुर स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को क्राउड मैनेजमेंट के लिए लगाया गया है. इस बीच नई दिल्ली से सहरसा जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन जब समस्तीपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर आ रही थी तब एक महिला यात्री ट्रेन में भीड़ होने की वजह से उतरते वक्त नीचे गिर गई और ट्रेन प्लेटफॉर्म के बीच फंस गई.

बिना समय गवाते हुए तुरंत बाहर निकाला
स्टेशन पर गश्त कर रहे आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार ने बिना वक्त गवाएं महिला यात्री को सकुशल निकाल लिया. इसके बाद बाकी बचे यात्रियों को आरपीएफ के जवानों ने बारी-बारी से ट्रेन से उतरने में मदद की. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है, जिसकी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि ऐसी तस्वीरें सिस्टम पर फिर से भरोसा कायम करने में मदद करती हैं.

बुजुर्ग ने किया सैल्यूट
दूसरी बेहतरीन तस्वीर समस्तीपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक से सामने आई है. जिसमें एक बुजुर्ग यात्री को जीआरपी के जवान सहारा देकर कुंभ स्पेशल ट्रेन में चढ़ाने में मदद करते हुए दिख रहे हैं. जैसे ही बुजुर्ग सही सलामत ट्रेन पर चढ़ जाता है वो पलटकर जीआरपी के जवानों को सैल्यूट करता है. स्टेशनों पर तैनात जीआरपी के जवान घंटों खड़े होकर लोगों को ट्रेन में चढ़ने में मदद कर रहे हैं. महाकुंभ स्नान को लेकर स्टेशन पर काफी संख्या में लोग जुट रहे हैं जिन्हें जगह नहीं मिल पर रही है वे रेलवे पर भड़ास भी निकाल रहे हैं इस बीच ये दोनों तस्वीरें पुलिस की संवेदनशीलता भी बयां कर रही हैं.

Read more!

RECOMMENDED