सोशल मीडिया देखकर प्लान बनाते हैं, अकेले जाना पसंद नहीं करते... ट्रैवल से जुड़ी Gen Z की इन 5 आदतों का नए सर्वे में हुआ खुलासा

यह सर्वे एशिया के ट्रैवलर्स पर किया गया है. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर मामले की तरह इस मामले में भी जेन-ज़ी को 'इन्फ्लुएंस' कर रहे हैं. सर्वे में खुलासा हुआ है कि 20 प्रतिशथ एशियाई युवा टिकटॉक स्क्रोल करते हुए फैसला करते हैं कि उनका अगला सफर कहां होने वाला है.

अगोडा ने अपने सर्वे में इन पैटर्न्स का खुलासा किया.
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST
  • आखिरी मिनट पर करते हैं बुकिंग
  • टिकटॉक, रील्स से ले रहे इंस्पिरेशन
  • किफायती सफर करते हैं पसंद

मौजूदा नौजवान पीढ़ी यानी जनरेशन ज़ेड (Gen Z) अपने दौर में कई चीजों के मायने और तौर-तरीके बदल रही है. यह जनरेशन नौकरी के साथ-साथ अपनी मेंटल हेल्थ का भी ध्यान रखना चाहती है. यह जनरेशन पैसे कमाना चाहती है लेकिन ज्यादा प्रेशर वाली पोजीशन नहीं चाहती. और अब नए सर्वे में खुलासा हुआ है कि यही जनरेशन ट्रैवलिंग की भी नई परिभाषाएं गढ़ रही है. 

अगोडा ने अपने हालिया सर्वे में खुलासा किया है कि जनरेशन ज़ेड सोशल मीडिया पर देखकर कहीं घूमने का फैसला करती है, यह लास्ट मिनट पर टिकट्स और होटेल बुक करती है. और अकेले सफर पर जाना पसंद नहीं करती. इस सर्वे में जनरेशन ज़ेड की ट्रैवलिंग से जुड़ी आदतों पर क्या कहा गया है, आइए डालते हैं नज़र. 

टिकटॉक, रील्स से ले रहे इंस्पिरेशन
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर मामले की तरह इस मामले में भी जेन-ज़ी को 'इन्फ्लुएंस' कर रहे हैं. सर्वे में खुलासा हुआ है कि 20 प्रतिशथ एशियाई युवा टिकटॉक स्क्रोल करते हुए फैसला करते हैं कि उनका अगला सफर कहां होने वाला है. इसके अलावा 14 प्रतिशत युवा इंस्टाग्राम रील्स के आधार पर यह फैसला करते हैं. क्योंकी भारत में टिकटॉक बैन है इसलिए इंस्टाग्राम रील्स इस लिस्ट में टॉप पर है. 

आखिरी मिनट पर करते हैं बुकिंग
पिछली पीढ़ी जहां किसी भी सफर के लिए लंबे वक्त पहले प्लान बनाती थी और बुकिंग करती थी, वहीं युवा पीढ़ी डिजिटल दौर का पूरा फायदा उठा रही है. सर्वे में खुलासा हुआ है कि यह पीढ़ी आखिरी वक्त में अपने सफर के लिए बुकिंग करती है.

जेन ज़ी के 20% लोग मिलेनियल्स, जेन एक्स और बूमर्स को पीछे छोड़ते हुए एक सप्ताह से भी कम समय पहले फ्लाइट्स बुक करते हैं. होटेल बुकिंग के मामले में भी कहानी ऐसी ही है. हर चौथा जेन ज़ी बुकिंग के आखिरी घंटे में ही अपना कमरा बुक करता है. 

सफर के लिए चाहिए हमसफर
जेन ज़ी यात्रा को एक साझा अनुभव बनाना पसंद करते हैं. सर्वे के मुताबिक 38% जेन ज़ी किसी पार्टनर के साथ सफर करते हैं. दोस्तों के साथ समूह यात्राएं और परिवार की छुट्टियां भी आम हैं. दूसरी ओर, मिलेनियल्स फैमिली ट्रिप्स को प्राथमिकता देते हैं. 

किफायती सफर करते हैं पसंद
जब सफर के खर्च की बात आती है तो जेन ज़ी अपने से एक पीढ़ी बड़े मिलेनियल्स जैसे ही हैं. दोनों पीढ़ियां एक होटल रूम में एक रात के 50 अमेरिकी डॉलर से ज्यादा खर्च करना पसंद नहीं करतीं. बल्कि जेन ज़ी (56 प्रतिशत) इस मामले में मिलेनियल्स (44 प्रतिशत) से ज्यादा किफायती हैं. 

घुमक्कड़ी है पसंद
घूमने कहां जाना, कब जाना है और किसके साथ जाना है, इस मामले में भले ही जेन ज़ी अलग हों लेकिन घूमने के मामले में वे मिलेनियल्स जैसे ही हैं. सर्वे के अनुसार जनरेशन ज़ेड और मिलेनियल्स दोनों ही इस साल 1-3 यात्राओं पर जाने की योजना बना रहे हैं. एक तिहाई 4-6 बार सफर पर जाने का इरादा रखते हैं. यानी दोनों पीढ़ियों के नज़रिए भले ही अलग-अलग हों लेकिन दुनिया देखने की लालसा एक जैसी ही है. 

Read more!

RECOMMENDED