Uber Water Transport Service: उबर ने शुरू की भारत में पहली वॉटर ट्रांसपोर्ट सर्विस, डल झील पर शिकारा बोट कर सकेंगे बुकिंग

कैब-रेंटल कंपनी Uber ने भारत में पहली बार Water Transport Service शुरू की है. ट्रेवलर्स अब उबर के जरिए कश्मीर की डल झील में शिकरा बोट की बुकिंग कर सकेंगे.

Uber Launches Shikara Booking Service on Dal Lake
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST
  • शिकारा चलाने वालों से नहीं ली जाएगी फीस 
  • 15 दिन पहले भी कर सकते हैं बुकिंग

राइड-हेलिंग ऐप उबर भारत में अपनी पहली वाटर ट्रांसपोर्ट सर्विस शुरू करने जा रही है. पर्यटक अब उबर के माध्यम से श्रीनगर के डल झील में शिकारा की बुकिंग कर सकते हैं. उबर कंपनी ने एशिया में अपनी तरह की पहली सर्विस पेश की है. 

उबर ने शिकारा ट्रेवलर्स के लिए यह पहल की है. इस पहल का उद्देश्य कश्मीर के लैंडस्केप के टूरिज्म को बढ़ावा भी देना है. एशिया में भारत पहला देश है जहां उबर ने यह वाटर ट्रांसपोर्ट सर्विस शुरू की है. उबर कंपनी इटली के वेनिस सहित कुछ यूरोपीय देशों में यह सर्विस देती है. 

शिकारा चलाने वालों से नहीं ली जाएगी फीस 
भारत में, कंपनी ने शुरुआत में सात शिकारा बोट्स को शामिल किया है और जिस तरह लोग सर्विस लेंगे, उसी आधार पर कंपनी धीरे-धीरे इसका विस्तार करने की योजना बना रही है. उबर यूजर्स सरकार ने जो निर्धारित दरें रखी हैं, उन्हीं पर शिकारा बोट बुक कर सकेंगे. कंपनी के प्रवक्ता ने मीडिया से कहा कि उबर अपने शिकारा पार्टनर्स यानी शिकारा बोट चलाने वालों से कोई फीस नहीं ले रहा है और कस्टमर से मिलने वाली पूरी अमाउंट उन्हें दी जाएगी. 

15 दिन पहले भी कर सकते हैं बुकिंग 
उबर शिकारा राइड को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच 1 घंटे के लिए बुक किया जा सकता है, जिसमें शिकारा घाट नंबर 16 से ज्यादा से ज्यादा 4 यात्रियों को परमिशन दी जा सकती है. उबर शिकारा की सवारी 12 घंटे पहले और 15 दिन पहले तक बुक की जा सकती है. डल झील में लगभग 4,000 शिकारा बोट हैं और उम्मीद है कि उबर और ज्यादा शिकारा पार्टनर्स को अपने साथ जोड़ेगा. 

उबर सर्विस शिकारा ऑपरेटर्स के बिजनेस को बढ़ावा देगी क्योंकि ऐप निश्चित दरों पर नावों की बुकिंग की सुविधा देगी और इससे पर्यटकों को राहत मिलेगी. बुकिंग से शिकारा ऑपरेटरों को निश्चित आय भी मिलेगी. उम्मीद है कि पर्यटकों की प्रतिक्रिया के आधार पर ज्यादा से ज्यादा शिकारा ऑपरेटर्स उबर से जुड़ेंगे. आपको बता दें कि श्रीनगर में पहले से ही उबर की कैब सर्विस बुकिंग चालू है.

 

 

Read more!

RECOMMENDED