North-East Plan Trip: तवांग से लेकर जुको वैली तक... सर्दी में घूमने के लिए नॉर्थ-ईस्ट की 5 बेहतरीन जगहें

सर्दी का मौसम आ गया है. अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो नॉर्थ-ईस्ट एक बेहतरीन जगह हो सकती है. भारत के इस हिस्से में घूमने की कई शानदार जगहें हैं. इसमें मेघालय का चेरापूंजी, अरुणाचल प्रदेश का तवांग, सिक्किम का गंगटोक, नागालैंड का जुको वैली और त्रिपुरा का अगरतला शामिल है.

Meghalaya
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST

कड़कड़ाती और ठिठुरन वाली ठंड आने लगी है. नया साल भी आने वाला है और अब सर्दी की छुट्टियां भी होने ही वाली हैं. घूमने के लिहाज से सर्दी का मौसम बेस्ट माना जाता है. अगर आप विंटर हॉलीडे में नार्थ-ईस्ट घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको ऐसी जगहों के बारे में बताते हैं, जहां घूमने के बाद आप शुक्रिया कहना नहीं भूलेंगे. चलिए नॉर्थ-ईस्ट की घूमने लायक 5 बेहतरीन जगहों के बारे में बताते हैं. 

मेघालय का चेरापूंजी-
मेघालय का चेरापूंजी को सोहरा नाम से भी जाना जाता है. ये शहर पूरे देश में अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. चेरापूंजी शिलांग से करीब 60 किलोमीटर की दूरी पर है, जहां पहुंचने के लिए आप बस या टैक्सी ले सकते हैं. यहां जाकर आप मौसमाई गुफा, इको पार्क, नोहशंगथियांग फॉल्स, क्रेम मावम्लुह, नोंग्रियाट ट्रेक और मावथद्राइशन शिखर जैसी कई जगहों पर घूम सकते हैं. हल्की बारिश में झरनों के बीच समय बिताना सबसे बेहतरीन अनुभव है.

अरुणाचल प्रदेश का तवांग- 
तवांग भारत-चीन सीमा से 25 मील की दूरी पर स्थित है. यह घूमने के लिए एक बेहतरीन और सुंदर जगह है. पहाड़ियां, झरनों, मठों से लेकर एक्साइटिंग ट्रैक आपकी छुट्टियों को खास बना सकते हैं. अगर आप बर्फ देखने के शौकीन हैं तो आपके लिए ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं है. यहां आप गोरीचेन चोटी, सेला दर्रा, तवांग मठ, नूरनांग वाटरफॉल, सेला दर्रा, नूरानांग झरना, माधुरी झील जैसी कई जगहों पर जा कर सर्दी का लुत्फ उठा सकते हैं.

सिक्किम का गंगटोक- 
सिक्किम राज्य का सबसे बड़ा शहर गंगटोक अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और आकर्षक नजारों के लिए पूरे नार्थ-ईस्ट में जाना जाता है. गंगटोक में आप वाटर राफ्टिंग, त्सोमो झील, बान झाकरी, ताशी व्यू पॉइंट और सेवेन सिस्टर्स वॉटरफॉल जैसे आकर्षक जगहों की सैर कर सकते हैं. प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर ये राज्य दोस्तों या परिवार संग घूमने के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है.

नागालैंड का जुको वैली- 
वादियों से प्यार करने वाले लोगों के लिए जुको वैली सबसे बढ़िया जगहों में से एक है. इसे फूलों की घाटी के नाम से भी जाना जाता है. ये घाटी अपनी मनमोहक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है. नागालैंड और मणिपुर की सीमा पर स्थित जुको वैली हर साल हजारों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है. ये ट्रैकिंग, कैम्पिंग, पिकनिक के लिए बेहतरीन जगहे हैं. जुको वैली पहुंचने के लिए आप कोहिमा या दीमापुर एयरपोर्ट पर उतरें, यहां से आप टैक्सी या बस से जुको वैली पहुंच सकते हैं.

त्रिपुरा का अगरतला-  
त्रिपुरा की राजधानी अगरतला अपनी प्राकृतिक सुंदरता,  संस्कृति और ऐतिहासिकता के लिए जाना जाता है. यहां का उज्जयंत महल  साल 1901 में महाराजा राधा किशोर माणिक्य ने बनवाया गया था. इस महल में त्रिपुरा राज्य संग्रहालय भी स्थित है, जहां आप राज्य के इतिहास और संस्कृति से जुड़ी कई चीजें देख सकते हैं. इसके अलावा आप यहां जगन्नाथ मंदिर, नेहरू पार्क, त्रिपुरा राज्य संग्रहालय, राबिंद्र कानन जैसी कई ऐतिहासिक जगहें घूम सकते हैं.

(ये स्टोरी यामिनी सिंह ने लिखी है. यामिनी GNTTV.COM में बतौर इंटर्न काम करती हैं.)

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED