आज आपको लेकर चलते हैं लक्षद्वीप..जो किसी भी तरह से किसी विदेशी पर्यटक स्थल से कम नहीं है. बल्कि बाकी द्वीपों के मुकाबले वहां ज्यादा शांति है. तो वहीं प्राकृतिक सुंदरता भी है. समुद्र का सुंदर नजारा है, तो एडवेंचर पसंद लोगों के लिए कई एक्टिविटी भी हैं. बता दें कि मालदीव के मंत्रियों की प्रधानमंत्री मोदी पर विवादित टिप्पणी से सियासी माहौल गर्मा गया है.लिहाजा लोग मालदीव का बहिष्कार करते नजर आ रहे हैं.
There are many activities in Lakshadweep for adventure lovers. There is a spectacular view of the beach and sea here. Here We are showing you the beauty of Lakshadweep. Watch the Video to know more.