स्वतंत्रता दिवस(Independence Day 2024) की बढ़ती रौनक के बीच गुजरात के पोरबंदर(Porbandar Gujarat) से एक व्यक्ति तिरंगा लेकर लंदन(Delhi to London) के लिए निकल पड़ा है. अपनी गाड़ी से कई देशों से गुजरने के बाद हिन्दुस्तान का ये लाल लंदन पहुंचेगा. 9 अगस्त को पोरबंदर से निकलकर नीलेश परमार 12 अगस्त को दिल्ली पहुंचे. दिल्ली से नीलेश परमार अपने आगे के सफर पर निकल गए.