देश में गर्मी के तेवर लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लेकिन सोचिए ऐसी गर्मी में अगर आप कहीं जाने के लिए कैब बुक करें और कैब ड्राइवर AC चलाने से मना कर दे तो कैब में सफर करना किसी टॉर्चर से कम नहीं होगा. लेकिन बढ़ती गर्मी के बीच तेलंगाना में कैब ड्राइवर्स ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. तेलंगाना गिग एंड प्लेटफॉर्म वर्कर्स यूनियन ने 8 अप्रैल से राज्य में 'नो AC कैंपेन' चला रखा है जिसकी वजह से यात्रियों के लिए गर्मी में कैब में सफर करना बहुत मुश्किल हो गया है - यूनियन ने ओला, उबर और रैपिडो की तरफ से प्रति किलोमीटर किराया घटाने के विरोध में 'नो AC कैंपेन' चलाया है.
In this Video, The heat wave is continuously increasing in the country. But imagine, in such heat, if you book a cab to go somewhere and the cab driver refuses to turn on the AC, then traveling in the cab will be no less than a torture.