दुनिया

Best Public Transport City: दुनिया के 10 सबसे बेहतरीन पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम वाले शहरों के बारे में जानिए

शशिकांत सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2023,
  • Updated 10:27 PM IST
1/10

हांगकांग को सार्वजनिक परिवहन के लिए दुनिया का सबसे बेहतर शहर माना गया है. इस शहर की पब्लिक ट्रांसपोर्ट अफोर्डेबल है. इतना ही नहीं, शहर में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर भी शानदार क्वालिटी का है. हालांकि इसके बावजूद इसमें सुधार की गुंजाइश है. रिसर्चर्स का सुझाव है कि यात्रियों को शहर को बेहतर तरीके से नेविगेट करने के लिए एक स्मार्टफोन ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है.

2/10

दुनिया में बेहतरीन पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम वाला दूसरा शहर ज्यूरिख है. यहां ट्रांसपोर्ट अफोर्डेबल है. इस शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम वाकिंग डिस्टेंस पर है.

3/10

स्टॉकहोम दुनिया का तीसरा सबसे बेहतरीन पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम वाला शहर है. यूरोप में ईवीएस के मामले में दूसरे सबसे बड़ा शहर स्टॉकहोम है. पहले नंबर पर ओस्लो शहर आता है. इस शहर का रेल नेटवर्क बेहतरीन है. इसके अलावा बस सेवा सुविधा भी अच्छी है.

4/10

सिंगापुर में दुनिया का चौथा सबसे बेहतरीन पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम है. इस शहर का ट्रांसपोर्ट सिस्टम किफायती और स्वच्छ है. यहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट में कम भीड़भाड़ होती है. इसके अलावा ट्रांसपोर्ट सिस्टम समय की पाबंद है. इस शहर के हर गली पर जाने के लिए ट्रेन, सबवे या बसें मिल जाएंगी.

5/10

फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी में भी बेहतरीन पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम है. इस शहर में मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम है. जिसमें बस, ट्राम, मेट्रो, कम्यूटर ट्रेन और नौका शामिल हैं. इस शहर में मजबूत रेल नेटवर्क है. जर्नी प्लानर ऐप से सभी ट्रांसपोर्ट सिस्टम जुड़े हुए हैं.

6/10

नार्वे की राजधानी ओस्लो बेहतरीन पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम के मामले दुनिया में छठे नंबर पर है. दुनिया में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल ओस्लो में ही हैं. ये इलेक्ट्रिक व्हीकल की राजधानी के तौर पर भी दुनिया में जाना जाता है. ओस्लो में मेट्रो नेटवर्क की कई लाइनें हैं, जबकि अभी एक का निर्माण भी हो रहा है. सड़कों पर ट्राम भी चलती दिख जाएंगी.

7/10

जापान की राजधानी टोक्यो में भी शानदार पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम है. इस शहर में बस, ट्राम और मोनोरेल के जरिए ट्रांसपोर्ट सिस्टम को मजबूती मिलती है. शानदार रेलवे नेटवर्क की वजह से टोक्यो का पब्लिक ट्रांसपोर्ट दुनिया में बेहतरीन गिना जाता है.

8/10

फ्रांस की राजधानी पेरिस भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम के मामले में अच्छा माना जाता है. बेहतरीन ट्रांसपोर्ट के मामले में पेरिस को आठवां रैंक मिला है. इस शहर में पार्किंग की व्यवस्था इसलिए कम रखी गई है, ताकि लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ज्यादा इस्तेमाल कर सकें. शहर के ज्यादातर हिस्सों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट स्टेशन भी कुछ ही दूरी पर हैं.

9/10

जर्मनी की राजधानी बर्लिन का पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी अच्छा है. मेट्रो, ट्रेनों, ट्राम और फेरीज के चलते इस शहर का ट्रांसपोर्ट सिस्टम शानदार है. सभी ट्रांसपोर्ट सिस्टम को एक ऐप के जरिए जोड़ा गया है. ई-स्कूटर्स और कार को भी ऐप से जोड़ा गया है.

10/10

इग्लैंड की राजधानी लंदन का पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम दुनिया के टॉप 10 बेहतरीन ट्रांसपोर्ट सिस्टम में शामिल है. इस शहर के पूर्व और पश्चिमी हिस्से को एलिजाबेथ लाइन से जोड़ दिया गया. साल 2022 में पूरे शहर को इस भूमिगत नेटवर्क से जोड़ने का काम किया गया.