रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हुए अब 30 दिन से अधिक समय हो गया है. जंग रोकने के लिए दोनों पक्षों में से कोई भी झुकने को तैयार नहीं है. इस दौरान रूस के प्रति अपना गुस्सा जताने के लिए लोगों ने तरह-तरह आर्ट वर्क के जरिए अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की.
ब्रिटेन का दावा है कि यूक्रेन ने कीव से 35 किलोमीटर पूर्व में स्थित शहर को वापस हासिल कर लिया है. रूस ने शुक्रवार को खारकीव पर अपने हमलों को और तेज कर दिया है. हालत ये है कि रात भर खारकीव पर रूसी सेना ने भीषण गोलाबारी की. खारकीव के पूर्वी इलाके में रूस ने बमबारी की है.
यूक्रेन पर हमले के बाद पश्चिमी देशों में रूस पर कई तरह के आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए हैं.
रूस के बैंकों के साथ लेनदेन को लेकर भारत की तरफ से किसी तरह की औपचारिक सलाह नहीं दी गई है.
हालांकि, कई कंपनियां लगातार शिकायत कर रही हैं कि रूटी ट्रांजैक्शन के दौरान उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
रूस-यूक्रेन जंग में ज्यादातर देश रूस के विरोध में खड़े हैं. कई लोग रूस द्वारा किए गए हमले की वजह से पुतिन की निंदा भी कर रहे हैं.
इस तस्वीर के जरिए लोगों के दर्द को दिखाने की कोशिश की गई है.
इसके जरिए यूक्रेन को बचाने की गुहार लगाई गई. (सभी तस्वीरें साभार : रॉयटर्स)