मिस्र में 138 पिरामिड हैं. हालांकि सबसे मशहूर गाजा का ग्रेट पिरामिड है. ये दुनिया के सात आश्चर्य में से एक है. इसकी ऊंचाई 450 फीट है. इसे बड़े-बड़े चूना पत्थरों के ब्लॉक से बनाया गया है. इसके अलावा खूफू, खाफरे, बेंट, रेड, मेंकौरे, उनस, तेती, हवारा का भी पिरामिड फेमस है.
गीजा का महान स्फिंक्स एक चूना पत्थर की मूर्ति है. जिसका शरीर शेर और सिर इंसान का है. ये गीजा शहर में नील नदी के तट पर पश्चिम से पूर्व दिशा में बना हुआ है. ये 73 मीटर लंबा और 20.21 मीटर ऊंचा है.
लक्सर मिस्र का एक नगर है. ये प्राचीन शहर थेब्स से जुड़ा है. ये कर्नाक के प्राचीन स्मारकों के लिए फेमस है. इसे दुनिया का सबसे बड़ा ओपन एयर संग्रहालय के तौर पर जाना जाता है.
काहिरा देश की राजधानी है. यह धरती से सबसे बड़े शहरों में से एक है. ये नील नदी के किनारे बसा मध्यकालीन इस्लामी शहर है.
मिस्र का सबसे दक्षिणी शहर असवान नील नदी के किनारे पर बसा है. ये एक खूबसूरत जगह है. ये शहर फिला और कबाशा के मंदिरों के लिए जाना जाता है. यहां अबू सिंबल में रामसेस द्वितीय का सूर्य मंदिर भी है.
काहिरा के दक्षिण में दहशूर एक छोटा सा गांव है. इस गांव में छोटे-छोटे पिरामिड मिल जाएंगे. साल 1996 तक ये सैन्य इलाका था.
शर्म अल शेख मिस्र का सबसे लोकप्रिय रिसॉर्ट शहर है, जो सिनाई प्रायद्वीप में है. ये एक लोकप्रिय हॉलिडे डेस्टिनेशन है. ये इलाका गर्म, गहरे नीले पानी के लिए जाना जाता है.
सिवा ओएसिस मिस्र के पश्चिमी सीमा पर है. 19वीं शताब्दी के अंत तक ये इलाका बाकी देश से सांस्कृतिक तौर पर अलग था. शहर में कई मीठे पानी के झरने हैं. प्राचीन मिट्टी के किले, बबलिंग स्प्रिंग्स देख सकते हैं. क्लियोपेट्रा के स्नान के तौर पर जाना जाने वाला पत्थर का पूल भी लोकप्रिय है.
मिस्र के गिजा से 15 मील दूर सक्कारा कब्रिस्तान पड़ता है. यहां पुराने पिरामिड और एक बड़ी पुरातत्व साइट है. यहां से 8 मकबरे, एक कब्रिस्तान, 100 से ज्यादा ताबूत और सैकड़ों बिल्लियों और प्राचीन मिस्र के देवताओं की मूर्तियां मिली हैं.
अलेक्जेंड्रिया भी मिस्र की ऐतिहासिक जगहों में से एक है. यहां एक लाइब्रेरी है, जिसमें 5 लाख किताबें हैं. 14वीं शताब्दी में भूकंप में ये लाइब्रेरी बर्बाद हो गई.