दुनिया

Thailand गए तो जरूर घूमें ये 5 जगह, हनीमून के लिए है सबसे बेस्ट

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2023,
  • Updated 8:29 PM IST
1/6

थाईलैंड विदेशी पर्यटकों के बीच के बीच काफी लोकप्रिय है. हनीमून के लिए भी इस जगह को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. Thailand tourism ministry के अनुसार जनवरी से 16 अप्रैल तक थाईलैंड में 7.5 मिलियन विदेशी टूरिस्ट घूमने गए. जो टूरिस्ट थाईलैंड आते हैं, उनके लिए यहां काफी कुछ मौजूद है लेकिन हम आपको थाईलैंड की 5 ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जिसे देखना आप गलती से भी न भूलें.

2/6

अगर आप थाईलैंड गए और पट्टाया नहीं देखा तो क्या देखा. ये पहले एक फिशिंग गांव था लेकिन अब दुनिया का सबसे पॉपुलर बीच डेस्टिनेशन है. यहां आप बेहतरीन थाइ फूड का भी आनंद ले सकते हैं. ये बैंकॉक से करीब 150 किलोमीटर की दूरी पर है.

3/6

सियाम की प्राचीन राजधानी अयुथिया, बैंकॉक में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है. यहां कुछ मंदिर हैं, जिनकी वास्तुकला सदियों पुरानी प्रतीत होती है. यहां आप बिना सिर वाली बुद्ध की मूर्तियां और ढहते हुए मंदिर भी देख सकते हैं. परिवार के साथ घूमने के लिए यह बेहतरीन जगह है.
 

4/6

क्राबी एक ऐसी शानदार जगह है जो कि दुनियाभर में फेमस है. क्राबी अपने सुंदर दृश्य और लुभावने बीच के लिए प्रसिद्ध है. इसका कोरल रीफ विस्टा भी दुनिया के सबसे खूबसूरत सीन्स में से एक है.

5/6

च्यांग राय थाईलैंड के सबसे खूबसूरत मंदिरों में से एक है. यहां आप ट्रैकिंग कर सकते हैं और कई बेहद सुंदर वाटरफॉल देख सकते हैं. 

6/6

कोह लार्न कपल्स के लिए अच्छी जगहों में से एक है. यहां आप ताजी हवा में सांस ले सकते हैं. प्राकृतिक वातावरण का अनुभव कर सकते हैं. यहां आप सी फूड का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा, आप सनबाथिंग, स्नॉर्कलिंग और स्विमिंग के लिए भी जा सकते हैं.