दुनिया

Valentine Day पर अपने पार्टनर के साथ घूमें थाईलैंड की ये बेहतरीन जगह

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2024,
  • Updated 9:24 PM IST
1/7

इस जगहा का नाम है थाईलैंड. यूं तो थाईलैंड का हर कोना देखने लायक है. लेकिन अगर आपने थाईलैंड में स्थित फुकेट नहीं देखा तो क्या देखा. अगर फुकेट जाएं, तो स्पीडबोट से फी फी आईलैंड्स जाना न भूलें. फी फी द्वीपसमूह में कुल 6 द्वीप आते हैं. जहां के नजारे बेहद शानदार हैं. 

2/7

फुकेट की यात्रा पर निकले और फैंग नगा खाड़ी नहीं गए तो मजा नहीं आएगा. कुल 10 घंटों का ये टूर आप पूरे जिंदगी नहीं भूल पाएंगे.

3/7

चलोंग घाट के किनारे समुद्री जीवों के जीवाश्म से बनी कोरल भित्तियों को देखने का अपना ही मजा है. 

4/7

फुकेट एक अच्छा शहर है. जहां आपको फुकेट की संस्कृति को करीब से जानने और समझने का मौका मिलेगा. यहां टूर के दौरान आप एक साथ तीन बीचों पर निगाह दौड़ा सकते हैं.

5/7

रत्नागिरी में गणपतिपुले मंदिर काफी प्राचीन और फेमस मंदिर माना जाता है. कहां जाता है इस मंदिर का इतिहास 400 साल भी ज्यादा पुराना है. समुद्र तट के किनारे स्थिक होने के चलते गणपतिपुले मंदिर पर्यटकों के बीच में काफी फेमस है. 

6/7

जंगल, पानी, जानवर, स्पीड, रोमांच का मजा आपको यहीं मिलेगा. पूरी दुनिया में यहां की राफ्टिंग मशहूर है.

7/7

थाइलैंड में कई एडवेंचर पार्क है. यहां अनोखे जानवरों से मिलकर आप हैरान रह जाएंगे.