दुनिया

इजरायल पर हुए आतंकी हमले के बाद समर्थन में आई दुनिया, तस्वीरों में देखें किन देशों ने किया सपोर्ट

gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 09 अक्टूबर 2023,
  • Updated 9:29 PM IST
1/7

1.10 डाउनिंग स्ट्रीट ( 10 Downing Street)

ब्रिटिश पीएम के सरकारी आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर इजरायली झंडे की छवि को प्रदर्शित कर इजरायल पर हुए आतंकी हमले की निंदा की गई. ब्रिटिश पीएम ने कहा ब्रिटेन इस हमले के खिलाफ है और इजरायल को हर मदद पहुंचाने की कोशिश करेगा .

2/7

2. विनियस, लिथुआनिया (Vilnius Lithuania)
 

हमास की कायराना हरकत का विरोध लिथुआनिया में भी देखने को मिला. जहां इजरायली झंडे की छवि को प्रदर्शित कर इसका विरोध किया. लिथुआनिया यूरोप महाद्वीप के उत्तरी भाग में बाल्टिक सागर के किनारे स्थित एक देश है जो मार्च 1990 में यूएसएसआर से आजाद हुआ था.

3/7

3. यूरोपियन यूनियन हेडक्वार्टर  (European Union Headquarters)

हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमलों की यूरोपियन यूनियन ने कड़ी निंदा की हैं. यूरोपियन यूनियन ने अपने हेडक्वार्टर पर इजरायली झंडे के चित्र को अंकित कर इजराइल का सपोर्ट किया है.

4/7

4. ब्रातिसलावा कैसल स्लोवाकिया (Bratislava Castle Slovakia)

स्लोवाकिया ने इजरायल पर हुए हमले का विरोध किया है और इजरायल के सपोर्ट में ब्रातिसलावा कैसल पर इजरायल का झंडा दिखाकर इजरायल का साथ देने का भरोसा दिलाया है. 

5/7

5. सैन फ्रांसिस्को सिटी हॉल (San Francisco City Hall)

अमेरिका ने भी इजरायल पर हुए आतंकवादी हमले का विरोध किया है. इजराइल के समर्थन में अमेरिका के कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को सिटी हॉल पर इजरायल के झंडे वाली आकृति को प्रदर्शित किया गया.अमेरिका ने इजरायल को सपोर्ट करने के लिए शिप और वॉर प्लेन उतारने का ऐलान किया है.

6/7

6. नेशनल असेंबली ऑफ बुल्गारिया (National Assembly Of Bulgaria) 

बुल्गारिया ने भी हमास की कायराना हरकत का विरोध किया. बुल्गारिया के नेशनल असेंबली में भी इजरायल के समर्थन में इजरायली झंडा को प्रदर्शित किया. बता दें कि हमास के आतंकियो ने इजरायली इलाकों में आतंकी हमले किए और एक के बाद एक कई मिसाइलें दागी, जिसमें कई नागरिकों की मौत हो गई और कई नागरिकों का अपहरण कर लिया गया है.

7/7

7. कीव, यूक्रेन (kyiv,Ukrain)

रूस के साथ लंबे वक्त से जंग लड़ रहे यूक्रेन ने भी इजरायल का साथ दिया है और हमले की कड़ी निंदा की है. यूक्रेन की सड़कों पर भी इजरायल का झंडा दिखा. सड़कों पर लगी एलईडी स्क्रीन पर इजरायल के झंडे को प्रदर्शित किया.  

(Photo Credit: इजराइल का आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल)