दुनिया का पहला कार्बन न्यूट्रल इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर बना अबू धाबी ग्लोबल मार्केट

अबू धाबी ग्लोबल मार्केट ने हाल ही में अबू धाबी सस्टेनेबल फाइनेंस फोरम (ADSFF) के चौथे संस्करण को UAE में कार्बन-न्यूट्रल प्लेटफॉर्म और इवेंट में बदलने का फैसला किया है. 

अबू धाबी ग्लोबल मार्केट (फाइल फोटो)
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 21 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:58 AM IST
  • अबू धाबी ग्लोबल मार्केट (ADGM) दुनिया का पहला कार्बन-न्यूट्रल अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र बना.
  • कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए नेट जीरो 2050 रणनीतिक पहल की घोषणा.

दुनियाभर में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. ऐसे में सभी देश इस पर लगाम लगाने के लिए कार्बन का उत्सर्जन कम करने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं. इस दिशा में काम करते हुए अबू धाबी ग्लोबल मार्केट (ADGM) दुनिया का पहला कार्बन-न्यूट्रल अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र बन गया है. ADGM ने बुधवार को कहा कि उसने एक संगठन के रूप में अपने 2021 कार्बन उत्सर्जन की भरपाई करके कार्बन-नूट्रैलिटी का दर्जा हासिल कर लिया है. जिसके बाद  ADGM कार्बन न्यूट्रल होने वाला दुनिया का पहला इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर बन गया. 

 कार्बन-नूट्रैलिटी तक पहुंचने के लिए, एडीजीएम ने अपने सभी 2021 कार्बन क्रेडिट को रिंबा राया परियोजना के माध्यम से खरीदा. रिंबा राया इंडोनेशिया में स्थित विश्व स्तर पर हाई रेटेड  REDD 1+ प्रोजेक्ट्स में से एक है. इस पहल को ADGM स्क्वायर में स्थित एक डिजिटल कार्बन ट्रेडिंग एक्सचेंज, एयर कार्बन एक्सचेंज की मदद से सुगम बनाया गया था. अबू धाबी ग्लोबल मार्केट ने हाल ही में अबू धाबी सस्टेनेबल फाइनेंस फोरम (ADSFF) के चौथे संस्करण को UAE में कार्बन-न्यूट्रल प्लेटफॉर्म और इवेंट में बदलने का फैसला किया है. 

चौथे ADSFF में अपने उद्घाटन भाषण में, एडीजीएम के अध्यक्ष अल ज़ाबी ने कहा, "हम स्थानीय और वैश्विक व्यवसायों के साथ सार्थक सहयोग को बढ़ावा देना जारी रखेंगे. साथ ही 2050 तक 50 ब्लूप्रिंटसिद्धांतों के साथ संयुक्त अरब अमीरात के नेट-जीरो का समर्थन करने में अपनी भूमिका निभाएंगे." यूएई पहले ही कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए नेट जीरो 2050 रणनीतिक पहल की घोषणा कर चुका है. 

 

 

Read more!

RECOMMENDED