Osama Bin Laden : ओसामा बिन लादेन और प्रिंस चार्ल्स का कनेक्शन! आतंकवादी के भाईयों से लिए 10 करोड़ रुपये

रिपोर्टस ये दावा करती हैं कि ब्रिटेन के उत्तराधिकारी प्रिंस चार्ल्स ने ओसामा बिन लादेन के भाईयो से करीब 10 करोड़ रुपये लिए हैं. हांलाकि "प्रिंस ऑफ वेल्स चैरिटेबल फंड ने इस बात से साफ इंकार कर दिया है.

Britain's Prince Charles
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आतंकवादी संगठन अल-कायदा के नेता ओसामा बिन लादेन के परिवार ने ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स को 1 मिलियन पाउंड (9.64 करोड़ रुपये) दिए. ये बताया जा रहा है कि प्रिंस चार्ल्स ने ये पैसे साल 2013 में लिए थे. रिपोर्ट में ये खुलासा किया गया है कि प्रिंस चार्ल्स को ये रकम बकर और शफीक बिन लादेन नाम के दो लोगों से मिली थी. बता दें कि ये दोनों ही  9/11 आतंकी हमला कराने वाला ओसामा बिन लादेन के सौतेले भाई हैं. 

'द संडे टाइम्स' के मुताबिक, प्रिंस ऑफ वेल्स प्रिंस चार्ल्स ने अल कायदा के संस्थापक के सौतेले भाईयों से लंदन में मुलाकात की और 1 मिलियन जीबीपी की रकम कबूल करने पर सहमति जताई थी. 

रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रिटेन के उत्तराधिकारी प्रिंस चार्ल्स के करीबी कई सलाहकारों ने उन्हें पैसे वापस करने की सलाह दी. वहीं  प्रिंस के क्लेरेंस हाउस कार्यालय ने इस बात से साफ इंकार किया है. 

2013 में ओसामा बिन लादेन के भाईयों से लिए पैसे 

क्लेरेंस हाउस के प्रवक्ता ने 'स्काई न्यूज' को बताया, "प्रिंस ऑफ वेल्स चैरिटेबल फंड (पीडब्ल्यूसीएफ) ने हमें आश्वासन दिया है कि इस तरह की कोई भी लेन-देन स्वीकार नहीं की जाएगी. लेकिन कागजात ये दावा करते हैं कि 73 वर्षीय चार्ल्स के ट्रस्ट और उनके कार्यालय के सलाहकारों की आपत्तियों के बावजूद, 2013 में लंदन के क्लेरेंस हाउस में  प्रिंस ने ये रकम कबूल की है. 

सऊदी बिजनेसमैन से भी चार्लस ने लिए पैसे 

बता दें कि ब्रिटिश पुलिस ने फरवरी में एक सऊदी बिजनेसमैन  से जुड़े कैश-फॉर-ऑनर्स घोटाले के दावों पर चार्ल्स फाउंडेशन की जांच की इसके बाद चार्ल्स ने इस्तीफा दे दिया था. 

कतर के पूर्व प्रधानमंत्री ने भी थमाया पैसों का बैग

द संडे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कतर के पूर्व प्रधानमंत्री शेख ने भी  चार्ल्स के साथ प्राइवेट बैठकें की और बैठकों के दौरान ही भारी मात्रा में चार्लस को दिया था. रिपोर्टस के मुताबिक  2015 में क्लेरेंस हाउस में एक और वन-टू-वन मीटिंग के दौरान चार्ल्स ने 1 मिलियन यूरो कैश से भरा एक और बैग लिया था. 

 

Read more!

RECOMMENDED