फिट या अनफिट? Donald Trump की मेडिकल रिपोर्ट में क्या क्या आया? BP, कोलेस्ट्रॉल, लिवर, किडनी, लंग्स से लेकर सबकुछ

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप की डाइट में  बर्गर से लेकर पिज्जा आदि सबकुछ शामिल है. ट्रंप अपने खानपान के लिए हमेशा चर्चा में रहे हैं. वो हेल्दी सलाद या ग्रीन स्मूथी के नहीं, बल्कि फास्ट फूड के दीवाने हैं! McDonald's का Big Mac उनका ऑल-टाइम फेवरेट है. KFC की क्रिस्पी चिकन और Diet Coke का कॉम्बिनेशन उन्हें बेहद पसंद है.

Trump medical report
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फिर एक बार सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह न तो कोई चुनावी बयान है, न ही ट्विटर पर धमाकेदार पोस्ट. इस बार मामला है उनकी सेहत का! 78 साल की उम्र में जहां ज्यादातर लोग रिटायरमेंट की प्लानिंग कर रहे होते हैं, वहीं ट्रंप न सिर्फ दुनिया के सबसे ताकतवर पद पर बने हुए हैं, बल्कि मेडिकल रिपोर्ट्स बता रही हैं कि वो "एकदम फिट एंड फाइन" हैं. जी हां, डॉक्टरों के मुताबिक, ट्रंप की सेहत किसी युवा खिलाड़ी से कम नहीं!

व्हाइट हाउस में नेतन्याहू से मुलाकात के बाद ट्रंप का मेडिकल धमाका
7 अप्रैल 2025 को जब डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की, तो उनका आत्मविश्वास और जोश देखते ही बनता था. और अब, 13 अप्रैल को व्हाइट हाउस द्वारा जारी की गई हेल्थ रिपोर्ट ने सबको हैरान कर दिया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप की लंबाई 75 इंच (लगभग 6 फीट 3 इंच) और वजन 224 पाउंड (लगभग 101 किलोग्राम) है. उनके दिल, फेफड़े, आंखें, कान, गर्दन, गला सभी ऑर्गन्स बिल्कुल नॉर्मल पाए गए हैं.

ट्रंप की बॉडी पर एक 'निशान' 
रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ कि जुलाई 2024 में पेन्सिल्वेनिया के बटलर में उन पर हुए हत्या के प्रयास के दौरान ट्रंप के दाहिने कान पर गहरी चोट आई थी, जिसका अब हल्का सा निशान रह गया है. उस हमले ने पूरी दुनिया को हिला दिया था, लेकिन ट्रंप न सिर्फ बच निकले, बल्कि पहले से भी ज्यादा मजबूत बनकर सामने आए.

गर्मी 2024 में ट्रंप की कोलोनोस्कोपी हुई थी, जिसमें एक बेनिग़न पॉलिप और डाइवर्टीकुलाइटिस पाया गया, यह आंत की सूजन होती है. डॉक्टरों ने तीन साल बाद फॉलोअप की सलाह दी है. यही नहीं, उन्होंने पहले कोविड-19 भी झेला है, और दोनों आंखों की मोतियाबिंद सर्जरी भी करवाई है.

लेकिन इन सबके बावजूद, ट्रंप का मेडिकल स्कोर "फुल 30 आउट ऑफ 30" है, जो उनके मानसिक स्वास्थ्य और सजगता को दर्शाता है. यानी न सिर्फ शरीर से, बल्कि दिमाग से भी ट्रंप बिलकुल फिट हैं.

ट्रंप खाते क्या हैं? 
हालांकि, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप की डाइट में  बर्गर से लेकर पिज्जा आदि सबकुछ शामिल है. ट्रंप अपने खानपान के लिए हमेशा चर्चा में रहे हैं. वो हेल्दी सलाद या ग्रीन स्मूथी के नहीं, बल्कि फास्ट फूड के दीवाने हैं! McDonald's का Big Mac उनका ऑल-टाइम फेवरेट है. KFC की क्रिस्पी चिकन और Diet Coke का कॉम्बिनेशन उन्हें बेहद पसंद है. डिनर में स्टेक और वो भी पूरा भुना हुआ. खाने के बाद Vanilla Ice Cream जरूर लेते हैं, लेकिन फिर भी वजन काबू में रखते हैं.

डॉक्टर्स के अनुसार, भले ही ट्रंप की डाइट "पारंपरिक हेल्दी डाइट" से हटकर हो, लेकिन उनका एक्टिव लाइफस्टाइल और निरंतर ऊर्जा उन्हें फिट बनाए रखती है. ट्रंप नियमित रूप से गोल्फ खेलते हैं, और देश-विदेश की यात्राओं के चलते हमेशा एक्टिव रहते हैं. यह उनकी नेचुरल एक्सरसाइज है. 

दवाइयां भी लेते हैं ट्रंप, लेकिन लिमिटेड!
रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप को कुछ दवाइयां भी दी जा रही हैं. कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने की दवा, दिल की सुरक्षा के लिए एक प्रिवेंटिव मेडिसिन और स्किन कंडीशन के लिए एक क्रीम

लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह है कि इतने मेडिकली कंप्लीकेटेड इतिहास के बावजूद डॉक्टरों का कहना है कि ट्रंप "रोबस्ट" यानी बेहद ताकतवर शारीरिक स्थिति में हैं.

ट्रांसपेरेंसी पर भी हुई चर्चा
ट्रंप के मेडिकल रिकॉर्ड्स को लेकर पहले भी कई सवाल उठते रहे हैं. 2024 के चुनावी दौरान 200 डॉक्टरों ने एक ओपन लेटर लिखकर यह मांग की थी कि ट्रंप को अपनी मेडिकल जानकारी पब्लिक करनी चाहिए, क्योंकि उनकी उम्र और पद की जिम्मेदारियों को देखते हुए पारदर्शिता जरूरी है.

इससे पहले, ट्रंप की मेडिकल रिपोर्ट्स 2018 में आई थीं और फिर कुछ ब्रिफ स्टेटमेंट्स Truth Social पर पोस्ट किए गए थे. लेकिन अब 2025 की यह रिपोर्ट, उनके स्वास्थ्य की सबसे बड़ी और डिटेल जानकारी लेकर आई है.

 

Read more!

RECOMMENDED