सीरिया में 24 साल तक शासन करने वाले राष्ट्रपति बशर अल-असद (Bashar al-Assad) अपनी सरकार के तख्तापलट के बाद रूस फरार हो गए हैं. रूसी मीडिया के मुताबिक राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उन्हें शरण दी है. और अब असद परिवार मॉस्को में नया जीवन शुरू कर रहा है. असद न सिर्फ एक क्रूर तानाशाह थे, बल्कि बेहद अमीर भी थे. सरकार गिरने के बाद उनकी संपत्ति का खुलासा धीरे-धीरे हो रहा है.
बशर के 24 साल के शासन से पहले उनके पिता हाफिज अल-असद भी 30 साल तक राष्ट्रपति रहे. असद सीरिया में चमक-दमक वाली जिंदगी जीते थे. लेकिन क्या वह ऐसी ही जिंदगी रूस में भी जी सकेंगे? आइए जानते हैं इस खबर में.
सीरिया में शाही जीवन जीते थे बशर
सीरिया में कई सालों से जारी गृह युद्ध के बावजूद असद परिवार ने शानदार जिंदगी बरकरार रखी थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक पूरे परिवार के पास 200 टन सोना, 16 अरब डॉलर और पांच अरब यूरो हैं. अमेरिकी विदेश विभाग के मुताबिक उनकी संपत्ति दो अरब डॉलर बताई गई है जो कई ऑफशोर खातों और कई संपत्तियों के जरिए छिपाई गई है.
इसमें हाई क्वालिटी वाले फर्नीचर और आलीशान घर भी शामिल हैं. सन् 2000 में बशर अल-असद की शादी अस्मा अल-असद से हुई जो लंदन में पली-बढ़ी डॉक्टर की बेटी हैं. वह जल्द ही सीरिया के शाही परिवार की शानदार जीवनशैली में ढ़ल गईं. अस्मा पर अपने पति के शासनकाल के दौरान महंगे कपड़ों और घर की सजावट जैसी चीज़ों पर लाखों डॉलर खर्च करने के भी आरोप लगे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक अस्मा 7,000 डॉलर के क्रिस्टल जड़े जूते पहनती थींं. उन्होंने 3.5 लाख डॉलर अपने महल की सजावट पर खर्च किए थे. असद परिवार इतना आलिशान जीवन तब जी रहा था जब सीरिया आर्थिक संकट से जूझ रहा था. अब तख्तापलट के बाद भले ही सीरिया में असद का कुछ न रहा हो, लेकिन मॉस्को में भी वह ऐसा जीवन गुजार सकते हैं.
मॉस्को में कैसे कटेगी असद की ऐश?
बशर अल असद शासन के पतन के बाद मॉस्को उनके लिए एक सुरक्षित जगह बनकर उभरा है. मॉस्को उनको न सिर्फ सुरक्षा देता है बल्कि उन्हें अपना शानदार जीवन बनाए रखने का भी मौका देता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक असद के परिवार के पास मॉस्को में कम से कम 20 अपार्टमेंट हैं, जिनकी कीमत तीन करोड़ डॉलर है.
ये सभी अपार्टमेंट पॉश इलाकों में हैं. ऐसे में असद इनमें से किसी भी अपार्टमेंट में या और भी किसी सुरक्षित जगह पर रह सकते हैं. असद परिवार के लिए मॉस्को नई जगह नहीं है. असद परिवार रूस की यात्राएं लगातार करता रहा है. उनके बड़े बेटे हाफिज ने रूस में पढ़ाई भी की है. लेकिन इस बार हालात थोड़े अलग हैं क्योंकि उनको भागकर मॉस्को आना पड़ा है.
मॉस्को में असद और उनके परिवार का नया जीवन भले ही राजनीतिक शक्ति के बिना हो, लेकिन उनकी बेतहाशा संपत्ति उन्हें लंबे समय तक ऐश का जीवन जीने में मदद करेगी. मॉस्को में उनका नया जीवन सीरिया के एक युग के अंत का प्रतीक है, लेकिन यह सवाल भी उठाता है कि सीरिया और उसके क्षेत्रीय संबंधों का आने वाले भविष्य में क्या होगा.