कौन हैं ब्यूटी क्वीन Beatrice keul, जिन्होंने Donald Trump पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

बीट्रिस केउल ने जिस तरह का वर्णन किया है वह ट्रंप पर लगे दूसरे आरोपों से मेल खाता है. इन नामों में लेखिका ई. जीन कैरोल भी शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में एक मानहानि मुकदमे में ट्रंप के खिलाफ $88 मिलियन जीते थे. इसी तरह, पूर्व स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड मॉडल स्टेसी विलियम्स ने हाल ही में ट्रंप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

Donald Trump (File Photo)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST
  • प्लाजा होटल में हुई थी छेड़छाड़
  • पहले भी लग चुके हैं ये आरोप 

एक और महिला ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (former U.S. President Donald Trump) पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है. इसके बाद ट्रंप के खिलाफ सार्वजनिक आरोपों की संख्या अब 28 तक पहुंच गई है. पूर्व स्विस ब्यूटी क्वीन और बैंकिंग एक्जीक्यूटिव बीट्रिस केउल (Beatrice Keul) ने तीन दशक पुरानी एक असहज घटना का जिक्र किया है. बीट्रिस केउल ने दावा किया कि ट्रम्प ने 1993 में न्यूयॉर्क के प्रसिद्ध प्लाजा होटल में उनका सेक्शुअल हैरेसमेंट किया था. 53 साल की बीट्रिस केउल का कहना है कि घर बदलने की तैयारी करते हुए उन्हें अपने कुछ पुराने ट्रेवल डॉक्यूमेंट मिले, जिन्हें देखकर उन्हें सामने आने का साहस मिला.   

बीट्रिस केउल कौन हैं?
1992 में, केउल ने मिस स्विट्जरलैंड कॉम्पीटीशन में दूसरा स्थान प्राप्त किया था, जिसके बाद वे मिस यूरोप के फाइनल में इस्तांबुल पहुंची थीं. उनकी बढ़ती लोकप्रियता ने डोनाल्ड ट्रंप का ध्यान आकर्षित किया और जल्द ही उन्हें अमेरिका में ट्रंप के "अमेरिकन ड्रीम" पेजेंट में भाग लेने का इनविटेशन मिला. इसमें न्यूयॉर्क और अटलांटिक सिटी की यात्रा का खर्च भी शामिल था. बीट्रिस केउल ने न्यूज वेबसाइट यूके मेल से कहा, "जब आप स्विट्जरलैंड से होते हैं, तो अमेरिका एक बड़ा आकर्षण होता है. फिर न्यूयॉर्क की बात होती है, और फिर ट्रंप का नाम आता है. यह काफी अच्छा मौका था.”

उस वक्त बीट्रिस केउल स्विस बैंक में अधिकारी और पार्ट टाइम मॉडल के रूप में काम कर रही थीं. ऐसे में ट्रंप के ग्लोबल स्टेटस को देखते हुए उन्होंने ये इनविटेशन एक्सेप्ट कर लिया.    

प्लाजा होटल में एक परेशान करने वाली घटना
बीट्रिस केउल अब स्विट्जरलैंड में रहती हैं. उन्होंने एक परेशान करने वाली घटना को याद करते हुए ट्रंप पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पेजेंट की गतिविधियों के चलते उन्हें ट्रम्प के कैसल कसीनो, अटलांटिक सिटी से न्यूयॉर्क के प्लाजा होटल में जाना पड़ा. बीट्रिस को ट्रंप से पहली मुलाकात याद है. ट्रंप उस वक्त 47 साल के थे. बीट्रीस बताती हैं कि ट्रंप ने उनका अभिवादन किया, ये कहते हुए कि "आह, हम आखिरकार मिल ही गए, मिस केउल.”

प्रेस के साथ एक दोपहर के लंच के बाद, ट्रंप के एक स्टाफ ने उनसे संपर्क किया और निजी मुलाकात का प्रस्ताव रखा. जब बीट्रिस एक नियमित बातचीत की उम्मीद कर रही थीं, तो उन्हें होटल के ऊपरी सुइट में ले जाया गया. बीट्रिस का दावा है कि जैसे ही वह अंदर गईं, ट्रंप ने अचानक उन पर हमला कर दिया. बीट्रिस कहती हैं, “जब मैंने एंट्री की तो वह मुझ पर कूद पड़े. मुझे केवल इतना समय मिला कि मैं मुड़ सकूं." उन्होंने बताया कि ये पल काफी असहज था. ट्रंप ने बीट्रिस का शारीरिक शोषण किया, उनकी ड्रेस उठाने की कोशिश की और बिना सहमति के उन्हें टच किया.  

बीट्रिस केउल का कहना है कि उनके लंबे कद के वजह से वे बच पाईं. हील्स पहनने पर उनका कद 6'1" हो गया था, ने उन्हें इस कथित हमले से खुद को बचाने में मदद की. उन्होंने परिस्थिति को शांत करने का प्रयास करते हुए कहा, "पहले बात करते हैं," जिसके बाद ट्रंप पीछे हटे और उन्हें एक ड्रिंक ऑफर की. 

पहले भी लग चुके हैं ये आरोप 
बीट्रिस केउल ने जिस तरह का वर्णन किया है वह ट्रंप पर लगे दूसरे आरोपों से मेल खाता है. इन नामों में लेखिका ई. जीन कैरोल भी शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में एक डिफेमेशन मुकदमे में ट्रंप के खिलाफ $88 मिलियन जीते थे. इसी तरह, पूर्व स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड मॉडल स्टेसी विलियम्स ने हाल ही में ट्रंप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है, जिसमें दावा किया गया कि ट्रंप ने उन्हें और कुख्यात अपराधी जेफरी एपस्टीन के सामने उनका शोषण किया था.

आरोपों का एक पैटर्न
फर्स्टपोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, सालों में, ट्रंप पर अलग-अलग क्षेत्रों की महिलाओं ने कई आरोप लगाए गए हैं. इनमें पेजेंट प्रतियोगी, मॉडल, पत्रकार, और पूर्व सहयोगी शामिल हैं. शुरुआती आरोपों में से एक जिल हार्थ का था, जिन्होंने 1997 के एक मुकदमे में ट्रंप पर पेजेंट इवेंट के दौरान उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था. दूसरे प्रमुख मामलों में पूर्व अपरेंटिस प्रतियोगी समर जर्वोस और एक्टिविस्ट अल्वा जॉनसन शामिल हैं, जिन्होंने 2016 में एक रैली में ट्रंप पर जबरदस्ती किस करने का आरोप लगाया था.

गार्जियन की एक रिपोर्ट में आरोप लगाने वालों की एक लंबी लिस्ट शामिल है, जिनमें मिस यूएसए की प्रतियोगी कैसंड्रा सर्ल्स, सामन्था होल्वे, पूर्व मिस फिनलैंड निनी लाक्सोनन, और पूर्व मिस एरिजोना ताशा डिक्सन भी शामिल हैं. पत्रकार नताशा स्टोयनॉफ और मॉडल एमी डोरिस ने भी ट्रंप पर आरोप लगाए हैं. 

हर आरोप ने डोनाल्ड ट्रंप के व्यवहार और चरित्र के इर्द-गिर्द सार्वजनिक बहस को और हवा दी है. हालांकि, ट्रंप ने इन आरोपों को बार-बार नकारा है. ट्रंप का कहना है कि ये राजनीतिक हमले हैं. 
 

 

Read more!

RECOMMENDED