ब्रिटेन की सबसे महंगी चोरी: अरबपति ने चोरी हुए गहनों की जानकारी मिलने पर रखा करोड़ों का इनाम, इंस्टाग्राम पर किया ऐलान

तमारा एक्लेस्टोन के घर में 2019 में ब्रिटेन की सबसे बड़ी चोरी हुई थी. उनके लंदन में स्थित मकान से 31 मिलियन डॉलर के गहने चोरी हो गए थे. वह अपने पति जे रटलैंड (Jay Rutland) और अपनी बेटी सोफिया (Sophia) के साथ फ़िनलैंड घूमने गई थी और उस दौरान उनके घर में चोरों ने घुस कर कीमती गहने और सामान चुरा लिया.

अरबपति ने चोरी हुए गहनों की जानकारी मिलने पर रखा करोड़ों का इनाम
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST
  • ब्रिटेन के इतिहास की सबसे बड़ी चोरी
  • 57.5 करोड़ रुपए का इनाम  

हीरे-जवारतों की चोरी होने के बारे में आपने कई बार सुना होगा. कई बार ऐसा भी होता है जब लोगों को अपने चोरी हुए जेवरों के मिलने की भी कोई उम्मीद नहीं होती है. लेकिन ब्रिटेन के अरबपति की बेटी तमारा एक्लेस्टोन (Tamara Ecclestone) ने चोरी हुए गहनों की कीमत का 25 फीसदी हिस्सा इनाम में देने की घोषणा की है. यह ब्रिटेन के इतिहास की सबसे बड़ी चोरी बताई जा रही है.

तमारा एक्लेस्टोन फॉर्मूला वन के पूर्व चीफ एग्जीक्यूटिव बर्नी एक्लेस्टोन (Bernie Ecclestone) की बेटी है. उन्होंने अपनी चोरी हुए गहनों की जानकारी या कुछ भी पता देने वाले को 7.2  मिलियन डॉलर तक का  इनाम देने का फैसला किया है, जो की भारतीय मुद्रा में 5.75 करोड़ है. आपको बता दे की चोरी किए गए गहनो की कीमत लगभग 31 मिलियन डॉलर है और भारतीयों नोटों में 247 करोड़ रूपये.  

ब्रिटेन के इतिहास की सबसे बड़ी चोरी
तमारा के घर में चोरी साल 2019 में हुई थी और यह ब्रिटेन के इतिहास में हुई सबसे बड़ी चोरियों में से एक है.  उन्होंने बताया की उनके लंदन में स्थित मकान से 31 मिलियन डॉलर के गहने चोरी हो गए थे. वह अपने पति जे रटलैंड (Jay Rutland) और अपनी बेटी सोफिया (Sophia) के साथ फ़िनलैंड घूमने गई थी और उस दौरान उनके घर में चोरों ने घुस कर कीमती गहने और सामान चुरा लिया. पुलिस की करवाई के बाद साल 2021 के नवंबर में  चार में से तीन चोर पकड़े गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. सर्बिया की सरकार ने गैंग के चौथे मम्बेर  Daniel Vukovic को लंदन की सरकार को सौंपने से मना कर दिया है, जिसके वजह से उसपर लंदन में मुक़दमा नहीं चलेगा.

57.5 करोड़ रुपए का इनाम  
तमारा ने पिछले रविवार को इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट करते हुए  लोगों से कहा की वो जूलरी की कीमत का  25 फीसदी इनाम देने को तैयार है. जो की लगभग 57.5 करोड़ रुपये है. तमारा ने बताया कि चोरों ने  घर का सिक्‍योरिटी कैमरा तोड़कर घर के एक-एक कमरे से सभी कीमती वस्‍तुएं चुरा ली. पुलिस को अभी तक कोई सामान वापस नहीं मिला है. चोरी हुई जूलरी में से सिर्फ एक इयररिंग मिली है जो स्‍टैनस्‍टेड एयरपोर्ट (Stansted airport) पर एक महिला से बरामद की गई थी.

कभी वापस देखने को नहीं मिलेगी जूलरी
दुख जताते हुए तमारा ने इंस्टाग्राम पर लिखा की  मुझे अब अपने घर में सुरक्षित महसूस नहीं होता.  उन चोरों का मेरे घर में घुसना, मेरी चीज़ों को छूना, चोरी करना मेरे दिमाग पर काफी गहरा असर डालते हैं. जिसकी वजह से मुझे अपने ही घर में पहले की तरह सुकून और सुरक्षित महसूस नहीं होता है.


 

Read more!

RECOMMENDED