अंधे व्यक्ति ने 339 kmph की स्पीड से चलाई कार...गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम

कहते हैं कि अगर मन में हौसला हो तो बड़ी से बड़ी परेशानी भी आपके आगे घुटने टेक देती है. ऐसा ही कुछ कारनामा कर दिखाया है डैन पार्कर ने. डैन पेशे से एक रेसिंग कार ड्राइवर हैं और 10 साल पहले एक दुर्घटना में उनकी आंखे चली गई थीं और वो अंधे हो गए थे.

Screengrab from video
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST
  • अन्य लोगों के लिए बनेंगे प्रेरणा 
  • एक्सीडेंट में खो दी थी दोनों आंखें

कहते हैं कि अगर मन में हौसला हो तो बड़ी से बड़ी परेशानी भी आपके आगे घुटने टेक देती है. ऐसा ही कुछ कारनामा कर दिखाया है डैन पार्कर ने. डैन पेशे से एक रेसिंग कार ड्राइवर हैं और 10 साल पहले एक दुर्घटना में उनकी आंखे चली गई थीं और वो अंधे हो गए थे. डैन ने 339.64 किमी / घंटा की स्पीड से कस्टमाइज्ड कार चलाकर गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है. डैन को “Fastest Speed for a Car Driven Blindfolded” का खिताब मिला है. 

एक्सीडेंट में खो दी थी दोनों आंखें
डैन पार्कर ने स्पेसपोर्ट अमेरिका, न्यू मैक्सिको में अपने कस्टमाइज्ड कार्वेट में रनवे को मारा और 322.68 किमी / घंटा का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया. पार्कर ने 10 साल पहले एक कार एक्सीडेंट में अपनी आंखें खो दी थीं. यह घटना भी उसी तारीख यानी 31 मार्च को हुई थी जिस दिन पार्कर ने यह खिताब हासिल किया है. इसके बाद उन्होंने लुइसियाना सेंटर फॉर द ब्लाइंड से 7 साल पहले ग्रेजुएशन किया और ये तारीख भी वही थी. 

कार को कंट्रोल करने के लिए पार्कर ने ऑडियो गाइडेंस सिस्टम का इस्तेमाल किया. यह नेशनल फेडरेशन ऑफ ब्लाइंड ब्लाइंड ड्राइवर चैलेंज का एक हिस्सा था. इसका उद्देश्य गतिशीलता में बाधाओं की ओर ध्यान आकर्षित करना और नेत्रहीन लोगों की अविश्वसनीय उपलब्धियों को पहचानना है.

अन्य लोगों के लिए बनेंगे प्रेरणा 
पार्कर ने लास क्रूसेस सन न्यूज को बताया, "हमने न केवल यह प्रदर्शित किया है कि एक नेत्रहीन व्यक्ति किसी वाहन को सुरक्षित रूप से संचालित कर सकता है, बल्कि हम इसे दो सौ मील प्रति घंटे की रफ्तार से भी कर सकते हैं." हमें उम्मीद है कि अन्य ब्लाइंड लोग इससे प्रेरणा लेंगे और दुनिया को सेल्फ-ड्राइविंग कारों जैसी आधुनिक तकनीक की क्षमता रोजमर्रा की गतिशीलता और उससे आगे की बाधाओं को दूर करने में मदद करती है."ब्लाइंड ड्राइवर चैलेंज इवेंट जनवरी 2011 में हुआ था, जब नेशनल फेडरेशन ऑफ द ब्लाइंड के अध्यक्ष, मार्क रिकोबोनो ने स्वतंत्र रूप से डेटोना इंटरनेशनल स्पीडवे रोड कोर्स पर एक संशोधित फोर्ड एस्केप हाइब्रिड चलाया था. 

 

Read more!

RECOMMENDED