यदि आपका फेवरेट फिल्मी एक्टर अचानक आपको मैसेज करे और डेटिंग के लिए कहे तो आपको कैसा लगेगा. हो सकता है कि पहले आपको ये सब एक ख्वाब जैसा लगे या फिर आपको इस पर शक भी हो सकता है लेकिन यदि आपको ये यकीन दिला दिया जाए और कहा जाए कि फलां फिल्मी एक्टर आपका पार्टनर बनना चाहता है तो शायद आप खुशी से पागल हो जाएंगे. ऐसा ही कुछ फ्रांस की एक महिला के साथ हुआ. उसे एक शख्स ने मशहूर हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट बनकर बात की और बाद में उसे यकीन दिलाकर करोड़ों रुपए ठग लिए. आइए जानते हैं यह ठगों ने कैसे इतनी बड़ी ठगी को अंजाम दिया.
कैसे ठगी को दिया अंजाम
फ्रांस की पीड़ित महिला का नाम ऐनी है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के इस्तेमाल और फर्जी वीडियो के जरिए ऐनी के साथ इतना बड़ा स्कैम (AI Scam) किया गया है. एनी को लगा कि वो हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट (Brad Pitt) से बातचीत कर रही है और उसने ये मान भी लिया कि वो ब्रैड पिट को डेट करने लगी है लेकिन कड़वी सच्चाई ये थी कि वो एक ठग के जाल में फंस चुकी थी.
भेजता रहा AI जनरेटेड तस्वीरें
53 साल की फ्रेंच ऐनी ने ठगी की पूरी कहानी एक स्थानीय न्यूज चैनल पर शेयर की है. आरोपी न सिर्फ ब्रैड पिट के नाम से महिला से मीठी-मीठी बातें करता रहा बल्कि ऐनी को इन सब बातों का यकीन दिलाने के लिए वह AI जनरेटेड तस्वीरें भेजता रहा. इसमें 'ब्रैड पिट' अस्पताल के बेड पर पड़ा दिखता और उससे कहता कि वो कैंसर से जूझ रहे हैं, लिहाजा उसे पैसों की जरूरत है. महिला को यकीन दिलाने के लिए साइबर अपराधी ने ब्रैड पिट बनकर कहा कि एंजलिना जॉली से तलाक के बाद वो अपना अकाउंट इस्तेमाल नहीं कर पा रहा है. स्कैमर पकड़ा ना जाए इसलिए वो सिर्फ टेक्स्ट करता या वीडियो भेजता लेकिन खुद फोन या वीडियो कॉल अवॉइड करता रहा. उधर, ऐनी ब्रैड पिट को डेट करने का भ्रम तब तक पाले रहीं, जब तक उनका अकाउंट खाली नहीं हो गया.
लग्जरी तोहफे देने की पेशकश
ऐनी ने बताया कि वह फरवरी 2023 में लग्जरी स्की ट्रिप पर गई थी. उन्होंने अपनी यात्रा से जुड़ी कुछ पोस्ट डाली थीं. इसी के बाद उन्हें एक मैसेज मिला. मैसेज भेजने वाली ने खुद को ब्रैड पिट की मां बताया. कुछ देर बाद ऐनी को एक और मैसेज मिला. ये अकाउंट ब्रैड पिट के नाम से था. उसने लिखा कि उसकी मां ऐनी की बहुत तारीफ कर रही थी. उसके कुछ दिन बाद फर्जी ब्रैड पिट ने ऐनी को लग्जरी तोहफे देने की पेशकश की. उसने ऐनी से कहा कि कस्टम फीस देनी होगी और ये फीस 9000 यूरो यानी करीब 8 लाख रुपए थी. इतना ही नहीं, स्कैमर ने ऐनी से शादी करने की बात भी कही. एक रिपोर्ट की मानें तो महिला से कुल आठ लाख यूरो की ठगी हुई है, जो कि भारतीय करेंसी में 7 करोड़ 12 लाख रुपए से ज्यादा की रकम है.
ब्रैड पिट के प्यार में हो गई थी पागल
फ्रांस की महिला ऐनी ब्रैड पिट के प्यार में इस कदर पागल हो गई कि उसने इस रिश्ते की खातिर अपनी शादी तक तोड़ दी और अपने पति से करोड़ों रुपए लेकर अलग हो गई. इस रकम को महिला ने ठग के खाते में भेज दिए. महिला को इस धोखाधड़ी का तब अहसास हुआ, जब असली ब्रैड पिट की गर्लफ्रेंड ज्वेलरी डिजाइनर इनेस डी रामोन के साथ रोमांस की मीडिया रिपोर्ट्स देखी. इससे पहले भी महिला को शक तब होने लगा, जब स्कैमर की ओर से लगातार पैसों की मांग की जा रही थी. महिला ने इन सब में अपने करोड़पति पति को भी गंवा दिया और अपने 7 करोड़ 12 लाख रुपए से भी हाथ धो बैठी. अपने साथ हुए फ्रॉड का एहसास होने के बाद ऐनी ने पुलिस थाने में धोखाधड़ी की शिकायत की. ऐनी को कितना पैसा वापस मिल पाएगा, ये बताना मुश्किल है लेकिन इस हादसे से उन्हें बड़ा सदमा लगा है. वह फिलहाल डिप्रेशन का इलाज करवा रही हैं.
पहले भी हो चुका है ऐसा स्कैम
सोशल मीडिया पर जैसे ही मामला वायरल हुआ वैसे ही यूजर्स ने महिला के मजे लेने शुरू कर दिए. इंटरनेट पर वायरल पोस्ट को लेकर यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं एक यूजर ने लिखा-महिला के साथ सही हुआ, पति को धोखा दे रही थी, खुद ही के साथ खेल हो गया. एक और महिला ने लिखा- हे प्रभु, आपने तो महिला को तुरंत सजा दे दी. बुरे कर्म लौट कर जरूर आते हैं, चाहे कुछ भी कर लो. ऐनी अकेली नहीं हैं, जो 'ब्रैड पिट डेटिंग स्कैम' का शिकार हुई हैं. इससे पहले पिछले साल सितंबर में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि स्पेन की एक महिला ने ऐसे ही स्कैम में 3 करोड़ रुपए गंवा दिए थे. जाहिर है ऑनलाइन डेटिंग ऐप पर चल रहे इन स्कैम्स से साइबर ठग करोड़ों का चूना लगा रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि Blind Date पर जाने को लेकर खुद सतर्क हो जाएं.