प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए इंग्लैंड में जल्द ही सिंगल-यूज प्लास्टिक प्लेट, कटलरी और पॉलीस्टाइन कप सभी पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है. ब्रिटिश सरकार प्लास्टिक कचरे को खत्म करना चाहती है जिसके लिए वो जहां तक संभव है प्लास्टिक का इस्तेमाल कम से कम करने पर जोर देना चाहती है.
इंग्लैंड में हर साल 1.1 बिलियन सिंगल-यूज़ प्लेट्स और 4.25 बिलियन सिंगल-यूज़ कटलरी आइटम का इस्तेमाल किया जाता है, जिनमें से ज्यादातर प्लास्टिक हैं. इस प्लसटेक वेस्ट में से केवल 10 प्रतिशत को रीसाइकल किया जाता है. प्रस्ताव के तहत, व्यवसायों और उपभोक्ताओं को अधिक स्थायी विकल्पों की ओर बढ़ने की आवश्यकता होगी.
सुपरमार्केट में सिंगल यूज कैरी बैग की खपत में 95 प्रतिशत की कटौती
सरकार ने प्लास्टिक प्रदूषण के अन्य स्रोतों जैसे वेट वाइप, तंबाकू फिल्टर, पाउच और अन्य एकल-उपयोग वाले कपों के इस्तेमाल पर नियंत्रण लगाने के लिए भी पहल शुरू की. जल्द ही इन आइटम में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है. पिछले साल इंग्लैंड में प्लास्टिक के स्ट्रॉ और कॉटन बड्स की आपूर्ति पर प्रतिबंध लागू हो गया था. सिंगल यूज कैरी बैग के लिए चार्ज करने की वजह से 2015 के बाद से सुपरमार्केट में इनकी खपत में 95 प्रतिशत की कटौती हुई है.
प्लास्टिक के स्ट्रॉ, स्टिरर और कॉटन बड्स पर प्रतिबंध
पर्यावरण मंत्री जॉर्ज यूस्टिस ने कहा, "प्लास्टिक से हमारे पर्यावरण और विशेष रूप से समुद्री जीवन को होने वाला नुकसान बढ़ रहा है. हम पैकेजिंग में प्लास्टिक के उपयोग को कम करना चाहते हैं और कूड़े से जुड़ी वस्तुओं में इसके उपयोग पर प्रतिबंध लगाना चाहते हैं." उन्होंने कहा, "हमने पहले ही प्लास्टिक के स्ट्रॉ, स्टिरर और कॉटन बड्स पर प्रतिबंध लगा दिया है और अब कटलरी और बैलून स्टिक पर प्रतिबंध लगाने की योजना है, जहां लकड़ी जैसी वैकल्पिक सामग्री का उपयोग किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: